Dhanbad : गोशाला ओपी क्षेत्र के बीआईटी सिंदरी के मुख्य गेट के समीप शुक्रवार 18 मार्च की देर रात दो लोगों को गोली मारी गई थी. स्थानीय लोगों की मदद से घायल को अस्पताल लाया गया, जहां स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें दुर्गापुर मिशन अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अभी भी फरार है. गोली चलने के मुख्य कारणों का पता नहीं चल सका है. बताया गया कि गोली सिंकू यादव और टिंकू यादव नामक व्यक्ति को लगी है. दोनों चचेरे भाई हैं. घटना स्थल से पुलिस ने चार खोखा और एक जिंदा गोली बरामद की थी. बताया जा रहा है कि गोली चलाने में गोशाला निवासी इमानुएल बेंजामिन उर्फ मणि और दूसरा रितिक गोयल शामिल था. दोनों बाइक पर सवार थे. किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में नोक झोंक हुई और एक पक्ष ने ताबड़तोड़ 5 राउंड फायरिंग कर दी, जो दोनों भाई को लगी. बताया जा रहा है कि इन लोगों के बीच पहले से ही विवाद चल रहा था. सूचना मिलते ही गोशाला ओपी प्रभारी विकास कुमार महतो, सिंदरी इंस्पेक्टर सुरेश प्रसाद, सिंदरी एसडीपीओ अभिषेक कुमार ने तुरंत छापेमारी की और एक आरोपी रितिक गोयल को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. गया था. दूसरा अब भी फरार हैं. गोशाला ओपी प्रभारी ने बताया कि अभी मामला दर्ज नहीं किया गया है. घायलों का बयान लेने के लिए पुलिस दुर्गापुर अस्पताल जा रही है. कहा कि दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. कारणों का भी पता लगाया जा रहा है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-four-youths-caught-stealing-iron-in-murlidih-colliery/">धनबाद
: मुरलीडीह कोलियरी में चार युवक लोहा चोरी करते पकड़ाये [wpse_comments_template]
धनबाद : बीआईटी सिंदरी गेट पर गोली से घायल दोनों का दुर्गापुर में हो रहा इलाज

Leave a Comment