Search

धनबाद : मुथूट डकैती कांड में पकडे गए दोनों अपराधी को भेजा गया जेल

Dhanbad :  मुथूट डकैती कांड में पकडे गए दोनों अपराधी मो. आसिफ और राहुल सिंह उर्फ़ राघव को कोर्ट ने 13 सितंबर को 6 दिन के लिए पुलिस रिमांड दिया था. दोनों से कड़ी पूछताछ के बाद सोमवार को फिर से जेल भेज दिया गया है. इस दौरान दोनों डकैत को बैंक मोड़ थाना में रखा गया था. पूछताछ में एक अपराधी मो. आसिफ ने बताया की मेरा चचेरा भाई गुफरान एक बड़ा डकैत था उसका ISIS और सिमी से भी संबंध था जो वर्ष 2000 में समस्तीपुर में एनकाउंटर में मारा गया. वहीं दूसरा अपराधी राहुल सिंह उर्फ राघव लखीसराय बिहार का रहने वाला है उसका बड़ा भाई राजकुमार सिंह जनता दल यूनाइटेड का लखीसराय का जिला अध्यक्ष है. यह भी जेल में बंद शंकर ठाकुर और रमेश ठाकुर से संपर्क में आया और अपराध की दुनिया में कदम रखा. फिर बेऊर जेल में बंद राजीव सिंह उर्फ पुल्लु सिंह और अनु सिंह से हुआ. इसे भी पढ़ें–रांची">https://lagatar.in/ranchis-six-sub-inspectors-transferred/">रांची

के छह सब इंस्पेक्टर का तबादला [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp