विरोध करने पर की हाथापाई, पुलिस ने एक को हिरासत में लिया
Dhanbad :- पार्क मार्केट चैंबर अध्यक्ष संजीव चौरसिया की दुकान संचिता क्रोकरी में पुलिस लाइन के लड़कों ने जमकर तोड़फोड़ की. युवकों ने संजीव चौरसिया से भी हाथापाई की. दूसरे दुकानदारों ने मिल कर उन्हें बचाया और युवकों की धुनाई की. सूचना मिलने पर धनबाद थाना की पुलिस ने उसमें से एक युवक को हिरासत में रखा है. संजीव चौरसिया ने बताया कि पुलिस लाइन का एक युवक 20 दिन पूर्व उनकी दुकान से इंडक्शन ले गया था. वह इसकी शिकायत कर रहा था कि ठीक नहीं चल रहा है. इंडक्शन का दाम 2100 रुपये है. इस पर संजीव चौरसिया ने उसे कहा कि यह ब्राडेंड कंपनी का सामान नहीं है, अगर उसे दूसरी कंपनी का सामान चाहिए तो पांच हजार रुपये लगेंगे. इस पर वह बोला कि 2100 रुपये में ही उसे दूसरी कंपनी का इंडक्शन चाहिए. इसका विरोध जब उन्होंने किया तो उनकी दुकान में पुलिस लाइन मायरापाड़ा से आए छह युवकों ने मारपीट व तोड़फोड़ शुरु कर दी. अध्यक्ष की तरफ से जब दूसरे दुकानदार घुसे तो युवकों ने करीब 20-25 युवकों को मायरपाड़ा से बुलवा लिया. इतनी देर में धनबाद थाना की पुलिस वहां पहुंची तो सभी युवक भागने लगे. हालांकि एक युवक पकड़ा गया. संजीव चौरसिया ने कोई लिखित शिकायत थाना में नहीं की है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment