शाखा अधिकारियों ने पेश की रिपोर्ट
बैठक में रेलकर्मियों की विभिन्न समस्याओं पर शाखा अधिकारियों ने रिपोर्ट पेश की. यूनियन प्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए मुद्दों के समाधान पर शाखा अधिकारियों ने स्थिति से अवगत कराया. वरीय मंडल विद्युत अभियंता (सामान्य) दिनेश कुमार ने जानकारी दी कि सिंगरौली में 32 KV विद्युत आपूर्ति के लिए संसाधन की व्यवस्था हो गई है. जल्द ही आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी. गोमो में भी 33 के वी विद्युत सब स्टेशन के लिए कार्य की स्वीकृति हो गई है. धनबाद वाशिंग पिट संख्या एक में बिजली की व्यवस्था कर दी गई है.नगर उंटारी में बिजली आपूर्ति शुरू
नगर उंटारी में बिजली आपूर्ति शुरू कर दी गई है. विन्ढमगंज, गढ़वा टाउन, मेरालग्राम, और सलईबनवा में राज्य सरकार के बिजली विभाग से सामंजस्य स्थापित कर बिजली आपूर्ति की व्यवस्था अंतिम चरण में है. गुरमुरा में मई माह तक बिजली उपलब्ध कराने का प्रयास जारी है. मगरदहा, खुलदिल रोड, मिर्चाधूरी, फफराकुंड में भी बिजली आपूर्ति शुरू हो गई है. वहां पेयजल की व्यवस्था भी जल्द शुरू हो जाएगी. गोमो और पाथरडीह यार्ड में हाई मास्ट का प्रस्ताव महाप्रबंधक हाजीपुर को भेजा गया है. बरवाडीह कालोनी में राज्य सरकार द्वारा एकपक्षीय निर्णय लेते हुए विद्युत आपूर्ति काट दी गई है. यूनियन के सदस्यों ने वैकल्पिक व्यवस्था की मांग की. मंडल रेल प्रबंधक ने तत्काल प्रभाव से बरवाडीह कालोनी में वैकल्पिक व्यवस्था करने का निर्देश दिया है.वाराणसी के पोपुलर अस्पताल से अनुबंध
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक धनबाद ने यूनियन की मांगों पर अपना पक्ष रखते हुए कहा कि चोपन क्षेत्र के रेलकर्मियों के इलाज के लिए वाराणसी के पोपुलर अस्पताल से अनुबंध हो गया है. हेरिटेज अस्पताल से अनुबंध के लिए यूनियन की मांग पर प्रक्रिया शुरू की जा रही है. गोमो में एम्बुलेंस सुविधा बहाल कर दी गई है. बरकाकाना और बरवाडीह अस्पताल में एम्बुलेंस का अनुबंध अंतिम चरण में है. धनबाद मंडल अस्पताल में मरीजों को बैठने और दूर दराज क्षेत्र से इलाज के लिए आए मरीजों के लिए वाशरूम युक्त विश्रामगृह बनाने की मांग पर प्रस्ताव संबंधित फोरम पर भेजा जाएगा. बैठक में सी पी पांडेय, वी के डी द्विवेदी, अजित कुमार, चंदन शुक्ला, सुनील सिंह, आर एन चौधरी, टी के साहु, बी के झा, ए के दा, बसंत दुबे, के के सिंह,एन के खवास, सुभाष तथा प्रेम कार्यालय प्रभारी सोमेन दत्ता मौजूद थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-vihangam-yoga-is-a-confluence-of-health-happiness-and-peace/">धनबाद: स्वास्थ्य,सुख और शांति का संगम है विहंगम योग [wpse_comments_template] ">https://lagatar.in/dhanbad-vihangam-yoga-is-a-confluence-of-health-happiness-and-peace/">

Leave a Comment