भी अब 20 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. नीबू का तीखापन पहले से बढ़ा हुआ है. 2-3 रुपये में बिकने वाला नीबू 10 रुपये में मिल रहा है. बैगन 80 रुपये, टमाटर 50 , शिमला मिर्च 100 , भिंडी 40 , धनिया 300 प्रति किलो और बिन्स 80 रुपये प्रति किलो की दर के साथ आम लोगों का मुंह चिढ़ा रहा है.
हर दिन हरी सब्जी खाना हुआ मुश्किल
सब्जी की खरीदारी मे जुटी महिला पूनम कहती हैं कि सब्जियां खाना और लाना तो जरूरी है. परंतु बढ़ी कीमतों ने रसोई का बजट बिगाड़ दिया है. कहती हैं 200 से 250 रुपये में पूरे सप्ताह के लिए सब्जी में लेकर आते थे. अब उतनी ही सब्जी के लिए 500 रुपये खर्च करना पड़ रहा है. कई बार सूखी सब्जियों से काम चलाना पड़ता है.आमदनी बढ़ाओ या घटाओ महंगाई
हरी सब्जियों के शौकीन शिवचंद्र भगत गुस्से में हैं. कहते हैं सरकार या तो आमदनी बढ़ाये या फिर महंगाई कम करे. कहते हैं रसोई का तो जायका ही बिगड़ गया है. 500 रुपये में जितनी सब्जी मिल रही है, उतनी कभी 250 से ₹300 में मिल जाती थी. कहा अब अब हरी सब्जी खाना काफी मुश्किल हो रहा है.हरी सब्जी बड़े लोगों के लिए, आलू पर ही भरोसा
राजेन्द्र हाड़ी को आलू पसंद है. परंतु उसमें भी आग लगी हुई है. पहले 10 रुपये में एक किलो आलू मिल जाता था. अब 10 रुपये में 500 ग्राम आलू ही खरीद पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमलोग गरीब हैं. हरी सब्जी बड़े लोगों की चीज हो गई है. खाना भी छोड़ दिया है. फिलहाल आलू पर ही भरोसा है. [caption id="attachment_300646" align="aligncenter" width="226"]alt="" width="226" height="300" /> सब्जी की खरीदारी के बाद मायूस ग्राहक[/caption]
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत से महंगी हुई सब्जी
आलू विक्रेता उज्ज्वल सेन बताते हैं कि सब्जियों">https://hindi.asianetnews.com/business-news/tomato-onion-prices-made-us-cry-government-claims-prices-are-lower-than-last-year-r14kq3">सब्जियोंके दाम में वृद्धि बढ़ती गर्मियों और पेट्रोल-डीजल के मूल्य बढ़ने के कारण हुई है. ट्रांसपोर्टेशन का खर्च बढ़ा है. सफेद आलू 14 से बढ़ कर 20 रुपये हो गया. 20 रुपये किलो बिकने वाला लाल आलू अब 25 रुपये में मिल रहा है. कहा कि फिलहाल बंगाल, हज़ारीबाग़ का आलू नहीं आ रहा है. सिर्फ उत्तर प्रदेश से मंगाया जा रहा है, जिसमें ट्रांसपोर्टिंग खर्च अधिक होता है. कहा कि भारी फसल के समय भारी बारिश के कारण लोकल आलू सड़ चुके हैं.
अपनी सेहत से ज्यादा सब्जियों की देखभाल
सब्जी विक्रेता मनीष कुमार भी डीजल">https://www.tv9hindi.com/utility-news/petrol-diesel-price-government-is-planning-to-provide-relief-from-rising-prices-of-petrol-and-diesel-1160101.html">डीजलपेट्रोल की बढ़ती कीमतों का रोना रो रहे थे. कहा फिलहाल शादी-विवाह का लग्न भी चल रहा है, तो सब्जियां भी की महंगी हो गई हैं. उन्होंने कहा कि गर्मी के दिनों में सब्जी बहुत जल्दी खराब हो जाती है. अपनी सेहत से ज्यादा सब्जी की देखभाल में सावधानी रखनी पड़ती है. यह भी पढ़ें : ">https://lagatar.in/dhanbad-the-principal-secretary-of-the-energy-department-will-be-given-electricity-missing-for-5-hours-in-10/">
धनबाद : ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव को बिजली का ठेंगा, 10 में 5 घंटे गायब [wpse_comments_template] ">https://lagatar.in/dhanbad-the-principal-secretary-of-the-energy-department-will-be-given-electricity-missing-for-5-hours-in-10/">

Leave a Comment