कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की है योजना
जिला मत्स्य पदाधिकारी मुजाहिद अंसारी ने बताया कि यह योजना राज्य के कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता द्वारा चलाई जा रही है. योजना मत्स्य अनुसंधान के नाम से चलाई जा रही हैं. उन्होंने कहा कि रंगीन मछलियों की ब्रीडिंग और उन्हें मार्केट तक पहुंचा कर महिलाएं उचित लाभ कमा सकती हैं. ब्रीडिंग प्रोसेस में काम आने वाली वस्तुओं का किट बांटा गया है, जिसमें 10 महिलाओं ने भाग लिया. उन्होंने कहा कि ब्रीडिंग प्रक्रिया को सही तरीके से समझने के लिए महिलाओं को 5 दिनों की ट्रेनिंग भी दी जाएगीप्रति किट की कीमत 20 हज़ार
ट्रेनर चंदन कुमार ने बताया कि प्रति किट की कीमत 20 हज़ार है. उन्होंने बताया कि लाभुकों को रंगीन मछलियां उपलब्ध कराई जाएंगी. किट में महिलाएं रंगीन मछलियों की ब्रीडिंग कराएंगी, जिससे एक बार में लगभग 50 से 60 हज़ार स्पॉन बनेंगे. इसके बाद उन्हें निकाल कर एक्वेरियम में रखा जाएगा. फिर इन रंगीन मछलियों को निकाल कर दुकानों में बेच कर महिलाएं अच्छी आमदनी कर सकेंगी. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-people-upset-due-to-lightning-in-chirkunda-in-the-mood-of-jmm-movement/">धनबाद: चिरकुंडा में बिजली की आंख मिचौनी से लोग परेशान, झामुमो आंदोलन के मूड में [wpse_comments_template] ">https://lagatar.in/dhanbad-people-upset-due-to-lightning-in-chirkunda-in-the-mood-of-jmm-movement/">

Leave a Comment