Search

धनबाद : केंद्र सरकार की 8 साल की उपलब्धियों को जन- जन तक पहुंचाएं

Dhanbad : सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा है कि केंद्र सरकार की 8 साल की उपलब्धियों को जन- जन तक पहुंचाएं. साथ ही पानी, बिजली की समस्या के निराकरण के लिए आंदोलन की रणनीति बनाने को कहा. श्री सिंह 16 जून को झरिया स्थित अग्रवाल धर्मशाला में झरिया नगर बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में बोल रहे थे. नगर अध्यक्ष अरुण साहू ने बैठक की अध्यक्षता की. पूर्व महापौर चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा कि जब से झारखंड में गठबंधन की सरकार बनी है, विकास के कार्य अवरुद्ध हैं. राज्य की जनता सरकार के रवैए से क्षुब्ध है. बैठक में राजकुमार अग्रवाल, हरीश जोशी, शैलेश सिंह चंद्रवंशी, उमेश यादव, सुमन देवी, रामदेव महतो, अखिलेश सिंह, विष्णु त्रिपाठी, विनोद गुप्ता, महावीर पासवान उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : नौकरी">https://lagatar.in/dhanbad-the-young-man-who-went-to-mumbai-to-find-a-job-got-the-girl-and-the-wifes-breath-stuck-in-the-house/">नौकरी

खोजने मुंबई गए युवक को मिल गई लड़की तो घर में पत्नी की सांस अटकी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp