Search

धनबाद : हर किसान तक पहुंचाएं योजना का लाभ : चंद्र प्रकाश चौधरी

Dhanbad: धनबाद (Dhanbad) तोपचांची प्रखंड में 23 जून गुरुवार को आयोजित मेगा केसीसी कैंप में गिरिडीह सांसद  चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार किसानों के लिए चिंतित रहती है. किसानों की उन्नति के लिए कई योजनाएं लागू की गई हैं.  डीबीटी के माध्यम से किसानों को योजना का लाभ प्रदान किया जाता है. इसलिए प्रखंड और पंचायत आपस में तालमेल रखकर कतार के अंत में खड़े अंतिम किसानों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाएं. सांसद ने बैंकों से लोगों की शिकायतों का त्वरित निराकरण करने और ऋण लक्ष्य पूरा करने का भी आग्रह किया.

 पचास हजार तक ऋण आसानी से मिलेगा : डीसी

मौके पर मौजूद धनबाद के उपायुक्त संदीप सिंह ने कहा कि किसानों के अलावा पशुपालन, मत्स्य, गव्य विकास से जुड़े व्यक्तियों को भी केसीसी योजना का लाभ दिया जाता है. इस योजना में पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभुक होने की बाध्यता नहीं है. केसीसी का लाभ लेने के लिए साधारण मानक है. लाभुक ₹50000 तक का ऋण आसानी से प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि कोई इस लाभ से वंचित नहीं रहे, यही राज्य सरकार और जिला प्रशासन का उद्देश्य है.

  सर्वजन पेंशन के लिए हो रहा है सर्वेक्षण

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने सर्वजन पेंशन योजना की पात्रता को सरल किया है. अब सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना से वंचित हर योग्य व्यक्ति को इसका लाभ मिलेगा. 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र वाले, दिव्यांग और विधवा को भी इसका लाभ मिलेगा. घर-घर सर्वेक्षण का विशेष अभियान शुरू किया गया है, जो 8 जुलाई तक चलेगा. उन्होंने कहा कि अब तक 20 हजार से अधिक नए आवेदनों को स्वीकृत किया गया है.

  कई लोगों को मिला ऑन-द-स्पॉट केसीसी ऋण

इस मौके पर सांसद, टुंडी विधायक मथुरा महतो तथा उपायुक्त ने लबरेज अंसारी, पतिलाल महतो, संजोती देवी, बासुदेव प्रसाद महतो, मानिक महतो, गुलशन खातून, सुखलाल महतो एवं शमसुद्दीन मियां को ऑन-द-स्पॉट केसीसी ऋण प्रदान किया. उपायुक्त ने स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनी और उनके आवेदन प्राप्त किए. समस्याओं के निदान के लिए तोपचांची के बीडीओ एवं सीओ को निर्देश भी दिये. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-vice-chancellor-gave-advice-to-the-students-make-a-habit-of-reading-and-writing/">धनबाद

: कुलपति ने छात्रों को दी सलाह-‘पढ़ने-लिखने की आदत डालो’ [wpse_comments_template]      

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp