Search

धनबाद : अंग्रेजों के जमाने के केएफएस स्टेडियम का होगा जीर्णोद्धार

Maithon : धबनाद जिले के कुमारधुबी स्थित केएफएस स्टेडियम का कायाकल्प होगा. अंग्रेजों के जमाने के इस स्टेडियम का करीब दो करोड़ रुपए की लागत से नया रूप दिया जायेगा. इसके तहत स्टेडियम में शेड निर्माण, मैदान का समतलीकरण, शौचालय, पेयजल की व्यवस्था, खिलाड़ियों के लिए वेटिंग रूम आदि का निर्माण किया जाएगा. यह जानकारी निरसा विधायक अरूप चटर्जी ने स्टेडियम की रख-रखाव कमेटी की ओर से आयोजित एक समारोह में दी. उन्होंने कहा कि वर्षों से स्टेडियम के जीर्णोद्धार की मांग हो रही थी. इसके लि पूर्व सांसद पीएन सिंह और झामुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश टूडू ने भी पहल की थी. भी के सामूहिक प्रयास से ही यह संभव हो पाया है.

उन्होंने कहा कि स्टेडियम का जीर्णोद्धार होने से स्थानीय खिलाड़ियों को इसका लाभ मिलेगा. मौके पर शिवली बाड़ी मध्य पंचायत मुखिया अनामिका देवी, अभिजीत घोष, संजय यादव, दीपक सिंह, धर्मेन्द्र शर्मा, पुनंजय शर्मा, संजीत यादव, भीम यादव आदि उपस्थित थे.

यह भी पढ़ें बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-fraud-in-mainiyan-samman-yojana-application-made-94-times-from-same-bank-account/">बोकारो

: मंईयां सम्मान योजना में फर्जीवाड़ा, एक ही बैंक खाते से 94 बार हुआ आवेदन

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp