Search

धनबाद: भाइयों ने ही नाबलिग से किया दुष्कर्म, वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर डाला

Baghmara : बाघमारा (Baghmara) बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के फुफवाडीह गांव में रिश्‍तों को शर्मसार करते हुए अपने ही भाइयों ने पहले तो नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्‍कर्म किया, फिर अपनी इस करतूत का वीडियो बनाकर उसे इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया. घटना के बाद से आरोपी फरार हैं. दोनों नाबालिग के फुफेरे भाई हैं. पीड़िता के सगे भाई के आवेदन पर बरवाअड्डा थाना की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमारी भी कर रही है.

 शौच के लिए गई थी, तभी बनाया हवस का शिकार

बताया जा रहा है कि शुक्रवार 26 अगस्त की शाम फुफवाडीह में रहने वाली नाबालिग लड़की शौच के लिए गई थी. उसी वक्त उसके फुफेरे भाई ढोलन हाजरा व भास्कर हाजरा ने उसे जबरन पकड़ कर मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया. दोनों ने मिलकर उसका वीडियो भी बना लिया. लड़की ने घर जाकर परिजनों को जानकारी दी.  इसके बाद पीड़िता के भाई ने बरवाअड्डा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई. इधर शनिवार 27 अगस्त की शाम आरोपियों ने उस वीडियो को इंस्टग्राम पर डाल दिया.

  पहले भी कर चुके थे छेड़खानी

वीडियो वायरल होते ही गांव में हड़कंप मच गया. वीडियो वायरल होने का पता चला तो पुलिस भी रेस हो गई. पुलिस ने गांव में छापेमारी भी की, लेकिन दोनों आरोपी फरार हो चुके थे. पीड़ित बच्ची ने बताया कि पहले भी दोनों आरोपी ढोलन हाजरा व भास्कर हाजरा उससे छेड़खानी कर चुके हैं. दोनों पक्षों में मारपीट भी हो चुकी है. हालांकि इस मामले की शिकायत उस समय थाना में नहीं की गई.  इसके बाद दोनों आरोपियों ने ऐसी हरकत की. इस घटना से ग्रामीणों में भी भारी आक्रोश है. लोगों का कहना है कि ऐसी हरकत से पूरे गांव का माहौल बिगड़ गया है. किसी हाल में आरोपियों को छोड़ना नहीं चाहिए. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-two-day-teacher-workshop-started-at-dav-koylanagar/">धनबाद

: डीएवी कोयलानगर में दो दिवसीय शिक्षक कार्यशाला शुरू  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp