Search

धनबाद : बिल्डर ने विधायक पूर्णिमा सिंह के देवर पर लगाया धमकी देने का आरोप

जमीन के मामले में सिंह मेंशन व रघुकुल फिर आमने-सामने

Dhanbad : धनबाद के बिल्डर रमन कुमार उर्फ रिंकू ने झरिया विधायक पूर्णिमा सिंह के देवर हर्ष सिंह पर जमीन के एक मामले में फोन पर धमकी देने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही जमीन विवाद को लेकर सिंह मेंशन और रघुकुल एक बार फिर आमने-सामने आ गए हैं. भाजपा नेत्री रागिनी सिंह 26 मई की देर शाम बिल्डर रमन कुमार के साथ सरायढेला थाना पहुंची. बिल्डर ने पुलिस को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराते लिखित शिकायत दी. थाने में दिए आवेदन में रमन ने कहा है कि शुक्रवार की दोपहर वह बलियापुर स्थित सिंह मेंशन की जमीन की मापी कराने गया था. वहां कुछ युवकों ने मापी करने से रोका. तभी मोबाइल नंबर 7004753636 से उनके मोबाइल पर कॉल आई. उधर से कहा गया कि पहचान लो, मैं झरिया विधायक पूर्णिमा सिंह का देवर हर्ष सिंह बोल रहा हूं. उसके बाद फोन काट दिया गया. कुछ मिनटों बाद विदेशी नंबर +1(908) 882-0301 से उनके मोबाइल पर वॉट्सएप कॉल आना शुरू हो गया. लेकिन डरकर उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया.बिल्डर ने आवेदन में कहा है कि वह धनबाद में भवन निर्माण के काम से जुड़े हैं. मेरी जान को खतरा है. पलिस पूरे मामले की जांच कर धमकी देनेवाले को जल्द गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई करे. वहीं, भाजपा नेत्री रागिनी सिंह ने बताया कि बलियापुर रोड में उनकी 35 कट्ठा जमीन है. शुक्रवार को जमीन की मापी कराई गई. इसके बाद से झरिया विधायक के देवर का फोन बिल्डर रमन के मोबाइल पर आ रहा है. इस मामले में यदि कोई अप्रिय घटना होती है, तो इसके जिम्मेवार झरिया विधायक के देवर हर्ष सिंह होंगे. उन्होंने एसएसपी संजीव कुमार से भी मुलाकत कर पूरे मामले की जानकारी दी. कहा कि यदि पुलिस कार्रवाई नहीं करती है, तो इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से करेंगी. इधर, सरायढेला थाना प्रभारी विनय कुमार ने कहा कि पूरे मामले की जांच कर दोषियों पर काईवाई की जाएगी. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-edp-is-helpful-in-increasing-managerial-capacity-prof-patience/">धनबाद

: मैनेजरियल कैपेसिटी बढ़ाने में सहायक है ईडीपी- प्रो. धीरज [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp