Search

धनबाद: बिल्डर प्रतिनिधि ने पुलिस हवलदार पर ठोंका 17 लाख 50 हजार की धोखाधड़ी का केस

Dhanbad : बिल्‍डर प्रतिनिधि गणेश यादव ने हाउसिंग कॉलोनी के शांति टावर में फ्लैट खरीदने में धोखाधड़ी का आरोप पुलिस के एक हवलदार भरत कुमार पर लगाया है. धनबाद थाना में हवलदार के खिलाफ शिकायत की गई है. शिकायत पत्र में बिल्डर के प्रतिनिधि ने कहा है कि रोबोट्स कंस्ट्रक्शन के मालिक रोबिन थॉमस द्वारा हाउसिंग कॉलोनी में शांति टावर का निर्माण किया जा रहा है. कंपनी का वह अधिकृत प्रतिनिधि है. शांति टावर में ही एक फ्लैट भरत कुमार ने बुक कराया था. 6 दिसंबर 2018 को इकरारनामा हुआ था. उन्होंने खुद को सरकारी कर्मचारी बताकर विश्वास दिलाया था कि पैसे का भुगतान कर वह फ्लैट निबंधित करा लेगा. फ्लैट को उन्होंने अपने कब्जे में ले लिया था.

 मुकदमा किया तो करने लगा खुशामद, सुलह की

शिकायत में कहा गया है कि उसके बाद पैसे मांगने पर वह पुलिस की धौंस दिखाने लगा. 8 अगस्त 2020 को भरत कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. हालांकि फिर उनके आग्रह पर 17 जनवरी 2021 को लिखित इकरारनामा के आधार पर सुलह हुई, जिसमें फ्लैट के एवज में बकाया 17 लाख 50 हजार रुपये का भुगतान तीन किस्‍त में चेक के माध्‍यम से करने की बात कही गई.

  तीन चेक दिये, जो बैंक में हो गए बाउंस

गवाहों के समक्ष भरत ने तीन चेक दिये भी.  परंतु बैंक में जमा कराए तो तीनों चेक बाउंस कर गए. इसके बाद फिर भरत कुमार ने भरोसा दिलाया कि उसका लोन सेंक्‍शन हो चुका है, वह जल्द पैसे दे देगा. बातों में फंसाकर तीनों चेक भी वापस ले लिया और बाउंस का केस नहीं करने का आग्रह किया. उसकी बातों में आकर बिल्‍डर रुपये मिलने का इंतजार करता रहा.  पर अब तक रुपये नहीं मिले. अब रुपये मांगने पर वह जान से मारने की धमकी देता है. धनबाद थाना की पुलिस ने गणेश यादव की शिकायत पर भरत कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज की है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-from-nomination-to-counting-of-votes-in-panchayat-elections-videography-should-be-done-deputy-commissioner/">धनबाद

:  पंचायत चुनाव में नामांकन से मतगणना तक कराएं वीडियोग्राफी : उपायुक्त [wpse_comments_template]     .

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp