मुकदमा किया तो करने लगा खुशामद, सुलह की
शिकायत में कहा गया है कि उसके बाद पैसे मांगने पर वह पुलिस की धौंस दिखाने लगा. 8 अगस्त 2020 को भरत कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. हालांकि फिर उनके आग्रह पर 17 जनवरी 2021 को लिखित इकरारनामा के आधार पर सुलह हुई, जिसमें फ्लैट के एवज में बकाया 17 लाख 50 हजार रुपये का भुगतान तीन किस्त में चेक के माध्यम से करने की बात कही गई.तीन चेक दिये, जो बैंक में हो गए बाउंस
गवाहों के समक्ष भरत ने तीन चेक दिये भी. परंतु बैंक में जमा कराए तो तीनों चेक बाउंस कर गए. इसके बाद फिर भरत कुमार ने भरोसा दिलाया कि उसका लोन सेंक्शन हो चुका है, वह जल्द पैसे दे देगा. बातों में फंसाकर तीनों चेक भी वापस ले लिया और बाउंस का केस नहीं करने का आग्रह किया. उसकी बातों में आकर बिल्डर रुपये मिलने का इंतजार करता रहा. पर अब तक रुपये नहीं मिले. अब रुपये मांगने पर वह जान से मारने की धमकी देता है. धनबाद थाना की पुलिस ने गणेश यादव की शिकायत पर भरत कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज की है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-from-nomination-to-counting-of-votes-in-panchayat-elections-videography-should-be-done-deputy-commissioner/">धनबाद: पंचायत चुनाव में नामांकन से मतगणना तक कराएं वीडियोग्राफी : उपायुक्त [wpse_comments_template] .

Leave a Comment