ध्रुवीकरण के एजेंडे को लागू कर रही बीजेपी
उन्होंने कहा कि मार्क्स समाज में बराबरी, न्याय स्वतंत्रता, भाईचारे के लिए लड़ने वालों लोगों के लिए हमेशा प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे। हमलोग उनके रास्ते का अनुसरण करते हुए भारत में गरीब, दलित, शोषित के समर्थन में और फांसीवाद के खिलाफ संघर्षरत तमाम शक्तियों को संगठित करते हुए फांसीवाद के खिलाफ संघर्ष को राजनीतिक नेतृत्व प्रदान करने में सफल रहेंगे. उन्होंने कहा कि आज हम उस दौर में रह रहे हैं, जब लंबे संघर्ष से अर्जित तमाम लोकतांत्रिक संस्थाओं को भाजपा सरकारों द्वारा तहस-नहस किया जा रहा है. हाल में संपन्न पांच राज्यों के चुनाव के बाद भाजपा आक्रमक तरीके से सांप्रदायिक ध्रुवीकरण के एजेंडे को लागू कर रही है. एक समुदाय विशेष को लक्षित कर हिंसा को बढ़ावा दिया जा रहा है.हक एवं अधिकार की लड़ाई मार्क्सवादी लड़ेंगे : आनंद
मासस के केंद्रीय अध्यक्ष आनंद महतो ने कहा कि जब तक समाज एवं विश्व में पूंजीवादी व्यवस्था कायम रहेगी, तब तक मार्क्सवादी व्यवस्था संघर्ष करती रहेगी. वंचित समाज, विस्थापित समाज के हक एवं अधिकार की लड़ाई मार्क्सवादी विचारधारा के द्वारा ही लड़ा जा सकेगा. वर्तमान समय में मार्क्सवादी विचारधारा की प्रसंगिकता और बढ़ गई है. हमें लोगों के बीच जाकर उन्हें जागरूक करना है तथा जन संघर्ष के लिए उन्हें तैयार करना होगा. सेमिनार को मासस के हलधर महतो, हरिप्रसाद पप्पू, कार्तिक दत्ता, आगम राम, सुभाष सिंह, भाकपा माले के जनार्दन प्रसाद, मनोज भक्त, दिव्या, शुभेंदु सेन आदि ने भी संबोधित किया। सेमिनार की अध्यक्षता आनंद महतो एवं संचालन दिल मोहम्मद ने किया. यह भी पढ़ें: ">https://lagatar.in/dhanbad-ssp-is-eating-cream-thats-why-it-is-frozen-babulal/">एसएसपी खा रहे मलाई, इसीलिए जमे हैं- बाबूलाल [wpse_comments_template]

Leave a Comment