Search

धनबाद : झरिया की माडा कॉलोनी में बंद पड़े क्वार्टरों पर चला बुलडोजर

Dhanbad / Jhariya : धनबाद (Dhanbad / Jhariya)  झरिया की माडा कॉलोनी में बंद पड़े खाली आवासों पर शनिवार 7 मई को बुलडोजर चलाया गया. हर घर नल योजना के तहत पानी स्टोरेज के लिए टंकी का निर्माण होना है. इसी उद्देश्य से खाली आवासों को तोड़ने के लिए शनिवार सुबह लगभग 12 बजे माडा का बुलडोजर पहुंचा. स्थानीय लोग कुछ समझ पाते कि तभी माडा कर्मचारी कृष्ण मोहन शुक्ला के बंद आवास को बुलडोजर से ध्वस्त किया जाने लगा. आधा आवास पूरी तरह से ढह गया. वहां रोड के समीप से गुजर रही पानी की पाइप भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. यह सब देख स्थानीय लोग विरोध में खड़े हो गए. विरोध के कारण बुलडोजर शांत हो गया और आवास ढाहने की कार्रवाई तत्काल रुक गई.  कर्मचारी कृष्ण मोहन शुक्ला तथा स्थानीय स्थानीय माडा कर्मचारियों का कहना था कि जब तक सभी के बकाया वेतन का भुगतान नहीं हो जाता, जीवनयापन की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं हो जाती, तब तक इस तरह की कार्रवाई का विरोध करेंगे. माडा कॉलोनी निवासियों का आरोप है कि झरिया में माडा की काफी जमीन है. वहां पानी की टंकी का निर्माण किया जा सकता है. जमीन रहते माडा कॉलोनी पर बुलडोजर चलाना समझ से परे है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-sector-magistrate-should-be-agile-and-attentive-for-fair-panchayat-elections-dc/">धनबाद

: निष्पक्ष पंचायत चुनाव के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट रहें चुस्त और चौकस: डीसी [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp