Search

धनबाद : पलानी मोड़ पर बुलेट-ट्रक की टक्कर, बाल-बाल बची जान, ग्रामीणों ने सड़क जाम की

Dhanbad :  बलियापुर थाना क्षेत्र के पलानी मोड़ पर सोमवार को 18 चक्का सीमेंट लदा ट्रक और एक बुलेट में जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक सवार युवक बाल-बाल बचा. हालांकि इस घटना में उसकी बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने जाम कर ट्रक चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.

https://lagatar.in/contract-non-teaching-employees-marched-on-foot-in-protest-against-the-governors-decision-begged-on-the-streets

https://lagatar.in/another-four-lane-road-will-be-built-soon-in-ranchi-people-will-get-great-relief

 

ट्रक का ब्रेक फेल होने के कारण हुआ हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक बलियापुर से गोविंदपुर की ओर जा रही थी. तभी पलानी मोड़ के पास अचानक ट्रक का ब्रेक फेल हो गया, जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे बुलेट को अपनी चपेट में लिया. गनीमत रही कि बुलेट सवार ने समय रहते चलती बाइक से ही छलांग लगाकर किसी तरह अपनी जान बचाई. हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई .

 

सड़क जाम कर की कार्रवाई की मांग

घटना से आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने सड़क जाम की और प्रशासन से कार्रवाई की मांग करने लगे. सूचना मिलते ही बलियापुर थाना की पुलिस दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाकर जाम हटाया. इस दौरान ग्रामीणों ने हीरक रोड जैसे व्यस्त क्षेत्र में स्पीड ब्रेकर लगाये और नियमित ट्रैफिक मॉनिटरिंग करने की मांग की, 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp