भवन प्रमंडल विभाग ने किया था पांच वर्ष पहले निर्माण
[caption id="attachment_686533" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="200" /> भवन के अंदर गंदगी का अंबार.[/caption] बर्न वार्ड का निर्माण भवन प्रमंडल विभाग ने वर्ष 2018 में लगभग 40 लाख रुपए की लागत से किया था. लेकिन भवन प्रमंडल विभाग के द्वारा निर्माण में गाइडलाइन का पालन नहीं किया गया है, इस कारण 5 वर्ष बीत जाने के बाद भी एसएनएमएमसीएच प्रबंधन ने भवन को अब तक हैंड ओवर नहीं लिया है.
खिड़कियां समेत चौखट गायब, गिर रहा छत का प्लास्टर
[caption id="attachment_686534" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="169" /> चौखट समेत खिड़कियां उखाड़ ले गए चोर.[/caption] भवन का निर्माण हुए लगभग 5 वर्ष बीत जाने और अस्पताल प्रबंधन द्वारा हैंड ओवर नहीं लिए जाने से बर्न यूनिट पूरी तरह खंडहर में तब्दील हो गया है. भवन में लगी तमाम खिड़कियों के कांच टूट चुके हैं तो कई खिड़कियां चौखट समेत गायब हैं. भवन के अंदर गंदगी का अंबार लगा हुआ है. भीतर रखे गए जेनरेटर के 90% मोटर पार्ट्स गायब हो चुके हैं. छत का प्लास्टर गिर रहा है. यही नहीं यहां आवारा पशुओं के साथ असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है.
मुख्यालय से किया गया है पत्राचार : अधीक्षक
मामले में अस्पताल के अधीक्षक डॉ अरुण कुमार वर्णवाल ने बताया कि बर्न यूनिट के निर्माण में गाइडलाइन का पालन नहीं किया गया. फिलहाल इसकी जानकारी पत्राचार के माध्यम से मुख्यालय को दी जा चुकी है. अब मुख्यालय के निर्देश के बाद ही यूनिट को खोला जाएगा. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-congress-district-president-will-meet-rail-sp-on-the-problems-of-train-hawkers/">धनबाद: ट्रेन हॉकरों की समस्याओं पर रेल एसपी से मिलेंगे कांग्रेस जिलाध्यक्ष [wpse_comments_template]
Leave a Comment