पश्चिम बंगाल लौट रही टूरिस्ट बस में सवार थे 68 लोग Dhanbad : महाकुंभ से लौट लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस धनबाद के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. गोविंदपुर तेतुलिया के पास हुए हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को एसएनएमएमसीएच पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. सभी घायल पश्चिम बंगाल के हल्दिया के रहने वाले हैं. मिली जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल के हल्दिया से श्रद्धालुओं को लेकर टूरिस्ट बस प्रयागराज गई थी. बस पर कुल 68 लोग सवार थे. महाकुंभ में स्नान के बाद लौटते समय धनबाद के गोविंदपुर में तेतुलिया के पास बस ने सड़क किनारे खड़े ट्रक से टक्कर मार दी. यात्रियों ने बताया कि ड्राइवर की आंख लगने के कारण यह हादसा हुआ. यह भी पढ़ें : हेमंत">https://lagatar.in/hemant-sorans-master-stroke-7-12-percent-increase-in-dearness-allowance-of-state-employees-and-pensioners/">हेमंत
सोरन का मास्टर स्ट्रोकः राज्यकर्मियों और पेंशनधारियों के महंगाई भत्ता में 7-12 फीसदी वृद्धि
धनबाद : महाकुंभ से लौट रही बस ने खड़े ट्रक में मारी टक्कर, एक दर्जन यात्री घायल

Leave a Comment