Search

धनबाद : बस स्टाफ की दादागिरी, ट्रक चालक को पीटा, मोबाइल छीना

Nirsa : कोलकाता से रांची चलने वाली पम्मी बस को जब से हेमंत सरकार टूर पर ले गई है, बस के कर्मचारियों का मनोबल सातवें आसमान पर है. इसका नजारा 18 सितंबर की देर रात मैथन के संजय चौक समीप एनएच पर देखने को मिला. बस के स्टाफ ने एक ट्रक चालक के साथ मारपीट करते हुए उसका मोबाइल और कुछ सामान छीन कर भागने लगा. स्थानीय लोगों ने पीछा कर उसे मैथन टोल प्लाजा के पास पकड़ लिया. बस रोककर जमकर हंगामा किया. विवाद बढ़ता देख स्टाफ सामान छोड़कर बस लेकर भाग निकला. इस घटना से ट्रक चालक हतप्रभ रह गया. बस स्टाफ का मनोबल देख क्षेत्र के लोग हैरान हैं. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/dhanbad-will-remove-dowry-system-from-yadav-society-and-connect-people-with-education-ramnaresh-singh/">

धनबाद : यादव समाज से दहेज प्रथा दूर कर लोगों को शिक्षा से जोड़ेंगे – रामनरेश सिंह [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp