Dhanbad : हीरापुर स्थित चिल्ड्रन पार्क में नगर निगम ने कंपैक्टर स्टेशन बनाया है. शहर से जितना कचरे का उठाव होता है, उसे इसी कंपैक्टर स्टेशन में लाकर छांटा जाता है फिर यहीं से कचरा डंप करने के लिए भेजा जाता है. शहर के बीचोंबीच हीरापुर बाजार में बना यह कंपैक्टर स्टेशन यहां के व्यवसायियों को रास नहीं आ रहा है. व्यवसायी इसके विरोध में खड़े हो गए हैं. शुक्रवार को व्यवसायियों ने सड़क पर उतर कर कंपैक्टर स्टेशन को दूसरी जगह शिफ्ट करने के लिए आवाज उठाई. व्यवसायियों का कहना था कि हर दिन 20 से अधिक गाड़ियां कचरा लेकर कंपैक्टर स्टेशन पहुंचती है. इसके कारण दुर्गंध फैलने से व्यवसाय प्रभावित हो रहा है. इससे लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, साथ ही बीमारियों का भी खतरा बना रहता है.
इसे भी पढ़ें-बेरमो : 7 करोड़ बह गये, फिर भी नहीं सुधरा CCL आवासीय कॉलोनी का हाल
पार्क की जमीन पर बने हाइड्रोलिक पार्किंग
व्यवसायियों ने जिला प्रशासन और राज्य सरकार से मांग की कि कंपैक्टर स्टेशन को दूसरी जगह शिफ्ट कर पार्क की जमीन पर हाइड्रोलिक पार्किंग का निर्माण हो. इसके साथ ही पार्क को भी संवारा जाए, जिससे लोगों को स्वच्छ वातावरण मिल सके. मालूम हो कि हीरापुर पार्क मार्केट में रोजाना हजारों लोग खरीदारी करने आते हैं, जिन्हें नगर निगम के कंपैक्टर स्टेशन के पास से गुजरना पड़ता है. इससे लोगों में काफी रोष है.