Search

धनबाद : ग्रामीणों को उकसाकर सिंदरी में कराया गया बवाल- थानेदार

Sindri : सिंह मेंशन के करीबी लक्की सिंह के सिंदरी के शहरपुरा स्थित कार्यालय में 25 अगस्त को तोड़फोड़ व उपद्रव की घटना के बाद पुलिस क्षेत्र में शांति बहाली के प्रयास में जुट गई है. बलियापुर थाना में 27 अगस्त की शाम थाना प्रभारी श्वेता कुमारी के नेतृत्व में गणमान्य लोगों की बैठक हुई. इसमें क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए. थाना प्रभारी ने कहा कि सिंदरी में हुई घटना में बलियापुर थाना क्षेत्र के लोग भी शामिल थे. दो गुटों की लड़ाई को राजनीतिक रूप देते हुए बदले की भावना से यहां के भोले भाले लोगों को भी इस लड़ाई में झोंका गया. इन लोगों का अब गुमराह नहीं किया जाए. षड्यंत्र के तहत गैर कानूनी तरीके से भीड़ इकट्ठा करने और लोगें को उकसाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

असामाजिक तत्वों पर पुलिस की नजर

उन्होंने कहा कि लोगों को गुमराह करने वाले असामाजिक तत्वों पर पुलिस की नजर है. ग्रामीणों से अनुरोध किया कि किसी के बहकावे में आकर ऐसी घटनाओं में शामिल ना हों. पुलिस का सहयोग करें. बैठक में सर्किल इंस्पेक्टर जगदेव पाहन तिर्की, सांसद प्रतिनिधि घनश्याम ग्रोवर, समाजसेवी रामदेव पांडे, दूधिया पंचायत के मुखिया उत्तम चौबे, सिंदूरपुर के मुखिया प्रतिनिधि समीर मुर्मू, मिट्ठू सरिया, कुलदीप अग्रवाल, मुखिया संजय गोराई, सिंदरी नगर भाजपा के दिनेश सिंह, पूर्व मुखिया रफीक अंसारी आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-archery-association-will-honor-16-players-on-august-29/">धनबाद

तीरंदाजी संघ 16 खिलाड़ियों को 29 अगस्त को करेगा सम्मानित [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp