Dhanbad : धनबाद के बैंक मोड़ स्थित गुरुनानक कॉलेज में आयोजित साइबर सिक्योरिटी पर कार्यशाला का गुरुवार को समापन हुआ. यह कार्यशाला केंद्र सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के "इनफॉरमेशन सिक्योरिटी एजुकेशन एंड अवेयरनेस" (आईएसईए) के तहत आयोजित की गई थी. सी-डैक, पटना की साइबर सिक्योरिटी टीम ने 100 मास्टर ट्रेनरों को साइबर सुरक्षा का प्रशिक्षण दिया. उन्हें डिजिटल धोखाधड़ी, सोशल मीडिया सुरक्षा, मोबाइल सुरक्षा व वित्तीय धोखाधड़ी से निपटने के उपाय बताए गए. साइंटिस्ट साकेत कुमार झा, शैलेंद्र प्रताप सिंह व प्रोजेक्ट इंजीनियर प्रशांत श्रीवास्तव ने ट्रेनरों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए. समापन समारोह में डीआईओ सुनीता तुलस्यान व विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे. सभी मास्टर ट्रेनर अपने संस्थानों में साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाएंगे. यह भी पढ़ें : पीएम">https://lagatar.in/pm-modis-nagpur-visit-on-march-30-will-go-to-rss-headquarters-mohan-bhagwat-will-be-present/">पीएम
मोदी का नागपुर दौरा 30 मार्च को, आरएसएस मुख्यालय जायेंगे, मोहन भागवत रहेंगे मौजूद
धनबाद : सी-डैक की टीम ने 100 मास्टर ट्रेनरों को दिया साइबर सुरक्षा का प्रशिक्षण

Leave a Comment