Dhanbad : द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया, धनबाद (Dhanbad) शाखा के छात्रों ने पाथरडीह कोल वाशरी का औद्योगिक भ्रमण किया. इसमें 30 सीए छात्र शामिल थे. इस औद्योगिक यात्रा का मुख्च उद्देश्य छात्रों को कोयले की धुलाई की प्रक्रिया की जानकारी देना था. दौरे के क्रम में वाशरी के अधिकारियों ने उन्हें बताया कि धुलाई के बाद तीन तरक का कोयला निकलाता है. एक प्रोडक्ट वाश कोल, दूसरा वाश पावर कोल और तीसरा रेजेक्ट कोल. छात्रों को सम्मेलन कक्ष में कोयले की धुलाई की प्रक्रिया के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया. पावर प्रजेंटेशन के जरिए उन्हें पूरी प्रक्रिया समझाई गई.
इस मौके पर पाथरडीह कोल वाशरी में जीएम (ई एंड एम) अशोक कुमार सेठी को फूलों का गुलदस्ता और स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में धनबाद शाखा अध्यक्ष सीए संदीप पंवार, सचिव राहुल सुरेका, सिकासा के चेयरमैन नंदकिशोर तुलश्यान, सदस्य शनि कटेसरिया शामिल थे. भ्रमण को सफल बनाने में पाथरडीह कोल वाशरी के सहायक वित्त प्रबंधक शिवम कुमार, प्रशांत कुमार, शंभु कुमार व परियोजना अधिकारी विपिन कुमार का योगदान रहा.
यह भी पढ़ें : धनबाद : टाटा स्टील में हर दिन मजदूर दिवस, मिलता है मजदूरों को सम्मान: मयंक शेखर