Search

धनबाद : रामकनाली कोलियरी में केबल लूट

Baghmara : धनबाद जिले की बीसीसीएल रामकनाली कोलियरी में फिर एक बार केबल लूट हुई है. शनिवार की देर रात कोलियरी के चार नंबर सीम हालेज घर में सेंधमारी कर अपराधियों ने  80 फीट केबल लूट लिये और फरार हो गए. मौके से अपराधियों की चादर , एक  रड और हैंड ग्लब्स मिला.  चोरी गए केबल की कीमत लगभग 50 हजार रुपये बताई जाती है. खबर पाकर कोलियरी प्रबंधन ने रामकनाली ओपी पुलिस को जानकारी दी. प्रबंधन और पुलिस ने  घटनास्थल पहुंचकर छानबीन की. रामकनाली कोलयरी में आये दिन केबल की लूट हो रही है. बावजूद बीसीसीएल प्रबंधन सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं कर रहा है. पुलिस भी इन चोरों पर लगाम लगाने में पूरी तरह विफल रही है. केबल चोरी, लूट के बाद कोलियरी का काम ठप पड़ जाता है, जिससे बीसीसीएल को लाखों का नुकसान हो रहा है. वही कोलियरी के अभियंता एनएन राम ने कहा कि रात में कोलियरी हालेज घर में सेंधमारी कर चोर केबल काट कर भाग गए हैं. 80 फीट केबल की चोरी हुई है. एक गार्ड यहां ड्यूटी पर था. गार्ड ने सूचना दी कि सेंधमारी हुई है. सूचना पर कोलियरी पहुचे हैं, पुलिस को भी सूचना दे दी गई है. केबल चोरी होने से काम ठप हो गया है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-sohrai-festival-celebrated-in-key-tribal-tola-of-telmocho/">धनबाद

: तेलमोचो के कुंजी आदिवासी टोला में मनाया गया सोहराय पर्व [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp