Dhanbad : झरिया रिसोर्स सेंटर की ओर से 28 मार्च को दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने के लिए जांच शिविर का आयोजन झरिया अंचल कार्यालय के समीप बी आर सी भवन में किया जाएगा.
6 से 18 वर्ष के बच्चों को प्राथमिकता : शिविर में 6 से 18 वर्ष के बच्चों को प्राथमिकता दी जाएगी. वयस्क भी शामिल हो सकते हैं. कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक हुई. बीईईओ लक्ष्मी वर्मा ने कहा कि दिव्यांगता प्रमाण पत्र बन जाने के बाद विवेकानंद योजना से एक हजार रुपए प्रति माह प्रोत्साहन राशि, दिव्यांगता छात्रवृत्ति की राशि, बच्चों को विद्यालय पहुंचाने के लिए अभिभावकों को स्कॉर्ट और ट्रांसपोर्ट की राशि, वयस्कों को लोन एवं अन्य सरकारी सुविधा का लाभ मिल सकता है.
आधार कार्ड एवं पासपोर्ट साइज का फोटोग्राफ जरूरी : बी पी ओ सुनील सिंह ने कहा कि दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आधार कार्ड एवं पासपोर्ट साइज का फोटोग्राफ लाना जरूरी है. बैठक में बी ई ई ओ लक्ष्मी वर्मा, बीपीओ सुनील सिंह, श्यामा कांत झा, फिजियोथेरपिस्ट डॉ मनोज सिंह, रिसोर्स शिक्षक अखलाक अहमद, बी आर पी शुभंकर सुमन, मिहिर दत्ता, सज्जाद आलम, आदि उपस्थित थे.