Dhanbad : धनबाद के हीरापुर तेलीपाड़ा स्थित कोयलांचल पब्लिक स्कूल में 7 जुलाई को श्रेष्ठ नेत्र चिकित्सालय की ओर से नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में सैकड़ों बच्चों और उनके अभिभावकों की आंखों की जांच की गई. स्कूल के प्राचार्य संजय कुमार ने बताया कि शिविर में नर्सरी से दसवीं कक्षा तक के बच्चों की आंखों की जांच की गई. शिविर को सफल बनाने में श्रेष्ठ नेत्र चिकित्सालय के रमेश तिवारी, पूजा राम, अन्नू कुमारी, गौतम कुमार, जबकि स्कूल के एके नंदी और अंजनी पांडेय का अहम योगदान रहा. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-the-government-will-give-bulls-on-90-percent-subsidy-to-the-farmers-of-the-district/">धनबाद
: जिले के किसानों को 90 प्रतिशत अनुदान पर बैल देगी सरकार [wpse_comments_template]
धनबाद : कोयलांचल पब्लिक स्कूल में लगा कैंप, बच्चों-अभिभावकों की आंखों की जांच

Leave a Comment