Search

धनबाद : बिना पंजीकरण के चल रहे टोटो के खिलाफ अभियान, कई टोटो जब्त

Dhanbad : धनबाद जिला परिवहन विभाग ने शहर में बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे टोटो के खिलाफ शुक्रवार को जांच अभियान जलाया. इस दौरान कई टोटो बिना रजिस्ट्रेशन के चलते पाए गए, जिन्हें जब्त कर लिया गया. अभियान का नेतृत्व डिस्ट्रिक्ट रोड सेफ्टी मैनेजर सुशील कुमार कर रहे थे. उन्होंने बताया कि पहले टोटो चालकों को कई बार हिदायत दी गई थी, इसके बावजूद उनलोगों ने वाहन का पंजीकरण नहीं कराया. जब्त टोटो को थानें में जमा कराया जा रहा है. रोड सेफ्टी मैनेजर ने बताया कि कुछ टोटो चालकों के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं था. वैसे चालकों पर जुर्माना लगाया गया है. अभियान के दौरान टोटो चालकों के ड्रेस कोड की भी जांच की जा रही है. शहर में अब बिना वर्दी के टोटो चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. ऑटो चालकों को पीली वर्दी और टोटो चालकों को नीली वर्दी पहनना अनिवार्य किया गया है. उन्होंने कहा अभियान आगे भी जारी रहेगा. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-three-cyber-criminals-arrested-for-cheating-in-the-name-of-prostitution/">धनबाद

: वेश्यावृत्ति के नाम पर ठगी करने वाले 3 साइबर अपराधी गिरफ्तार
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp