Dhanbad : धनबाद के लाल बंगला मोड़ (गोविंदपुर रोड) जेलगढ़ा स्थित केशरी देवी मेमोरियल (केडीएम) आईटीआई में 9 सितंबर को कैंपस सेलेक्शन होगा. सुजुकी मोटर प्राइवेट लिमिटेड, गुजरात की ओर से आयोजित इस कैंपस सेलेक्शन में केडीएम आईटीआई के साथ-साथ झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तरप्रदेश व अन्य राज्यों के आईटीआई कॉलेजों के पासआउट अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे. संस्थान के निदेशक डॉ. कामता प्रसाद ने बताया कि कैंपस प्लेसमेंट में भाग लेने के लिए मैट्रिक 40% व आईटीआई 50% अंक से पास होना जरूरी है, साथ ही अभ्यर्थी की उम्र 18 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए. कैंपस प्लेसमेंट में चयनित अभ्यर्थियों को सुजुकी मोटर गुजरात 21000 रुपए मासिक वेतन देगी. निदेशक ने कहा कि संस्थान अपने विद्यार्थियों को नामी कंपनियों में प्लेसमेंट दिलाने के प्रति कटिबद्ध है. इसके लिए हर दो-तीन माह पर कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन कराया जा रहा है. यह भी पढ़ें : धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-dead-body-of-a-young-man-found-in-the-house-near-jharia-bastakola-gaushala-mor/">धनबाद:
झरिया बस्ताकोला गोशाला मोड़ के समीप घर में मिला युवक का शव [wpse_comments_template]
धनबाद : केडीएम आईटीआई में सुजुकी मोटर्स का कैंपस सेलेक्शन 9 सितंबर को

Leave a Comment