Dhanbad : टुंडी के मनियाडिह थाना क्षेत्र के मछीयारा पंचायत के कर्णपुरा में पुलिस ने केन बम बरामद किया है. बताया जा रहा है कि गिरिडीह में पकड़ाए नक्सलियों की निशानदेही पर मनियाडिह में केन बम बरामद हुआ है. यह भी बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने पुलिस और सीआईएसएफ को उड़ाने की साजिश रची थी, लेकिन समय पर पुलिस को पता चल गया. पुलिस ने संदेह पर एक व्यक्ति को भी पकड़ा है. डीएसपी हेडक्वार्टर अरविंद कुमार ने बताया कि पड़ोस के गिरिडीह जिले से पकड़ाए नक्सलियों की निशानदेही पर शनिवार, 29 जनवरी की सुबह मनियाडिह के कर्णपुरा से बरामद किया गया है, जिसे सुरक्षित स्थान पर लेजाकर डिस्पोज कर दिया गया है. बता दे कि केन बम मिलने की सूचना पर ग्रामीण एसपी रेशमा रिमेशन भी मौके पर पहुंचीं . यह भी पढें :">https://lagatar.in/deoghar-9-cyber-criminals-arrested-21-mobiles-seized/">
9 साइबर अपराधी गिरफ्तार, 21 मोबाइल जब्त [wpse_comments_template]
धनबाद : टुंडी से केन बम बरामद, पुलिस ने किया डिस्पोज

Leave a Comment