Search

धनबाद: डीवीसी प्रबंधन की मनमानी बर्दाश्त नहीं : गुलाम कुरैशी

Nirsa : निरसा (Nirsa) जहां पानी और बिजली का भंडार है और वहीं के लोग इन दोनों चीजों से महरुम रहेंगे, यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जरूरत पड़ी तो डीवीसी का हुक्का जाम कर दिया जाएगा. उक्त बातें जिप सदस्य गुलाम कुरैशी ने गुरुवार 21 जुलाई को डीवीसी को एक पत्र देते हुए कही है. उन्होंने कहा कि डीवीसी से सटे गोगना गांव आज भी पानी और बिजली के लिए महरूम है. डीवीसी प्रबंधन को कई बार इस समस्या को दूर करने के लिए पत्र दिया गया, परंतु हर बार प्रबंधन ने सिर्फ आश्वासन का घूंट पिलाया. पत्र में कहा गया है कि मांगों के समर्थन में झामुमो के बैनर तले 26 जुलाई को डीवीसी प्रशासनकि भवन में जोरदार आंदोलन किया जाएगा. इसकी सूचना राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी दे दी गयी है. यह भी पढ़ें: धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-shrimad-bhagwat-katha-concluded-with-havan-kundiya-yagya-and-huge-bhandara/">धनबाद:

हवन कुंडीय यज्ञ व विशाल भंडारा के साथ श्रीमद्भागवत कथा संपन्न [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp