Search

धनबाद : कार ने खड़े ट्रक में मारी टक्कर, एक महिला की मौत, पांच घायल

Dhanbad :  धनबाद के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बेरियो मोड के समीप मंगलवार की सुबह सड़क हादसा हो गया. यहां एक कार ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गयी. जबकि पांच लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एसएनएमएमसीएच ले जाया गया, जहां सभी का इलाज चल रहा है. घायलों में तीन बच्चे और दो पुरुष शामिल हैं. हादसा कैसे हुआ, इसका पता नहीं चल पाया है.

जमुई से रानीगंज जा रहे थे सभी

घटना के संबंध में बताया जाता है कि सभी लोग कार से जमुई से रानीगंज जा रहे थे. तभी यह हादसा हो गया. हादसे के बाद इतना जोरदार आवाज हुआ, जिसे सुनकर आस-पास के लोग आघटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि एक खड़े ट्रक में कार ने जोरदार टक्कर मार दी है. हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी. लोगों ने मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दे दी है. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp