Dhanbad (Jharia) : झरिया थाना क्षेत्र के धर्मशाला रोड स्थित एसबीआई बैंक के समीप नाले में एक कार अनियंत्रित होकर गिर गयी. यह घटना शुक्रवार देर रात की बतायी जा रही है. हालांकि घटना के बाद कार सावर लोग मौके पर फरार हो गये. घटना की जानकारी लोगों को शनिवार की सुबह हुई तो काफी संख्या में लोग वहां जुट गये.
कार नाले में कैसे गिरी किसी को कुछ नहीं पता
गाड़ी नाले में कैसे गिरी, कहां की गाड़ी है, किनकी है, वाहन में कितने लोग सवार थे, कार सवार घायल हुए है या नहीं, किसी भी चीज का पता नहीं चल पाया है. हालांकि कार के समीप नाले में BR लिखा एक नंबर प्लेट का टुकड़ा गिरा हुआ है. नंबर प्लेट देखकर लोग अनुमान लगा रहे हैं कि कार बिहार की है. स्थानीय लोगों में चर्चा है कि कार बिहार के नवादा जिले की है और कार सवार शराब के नशे में थे, इसलिए यह घटना घटी है.