Search

धनबाद : कार पलटी, बर्थडे मनाने जा रहे 6 युवक घायल, दो की हालत गंभीर

Putki (Dhanbad) : पुटकी थाना क्षेत्र के चिरूडीह में बाइक को बचाने के चक्कर में एक एसयूवी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में छह लोग घायल हो गये, जिसमें दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है. सभी घायलों को इलाज के लिए धनबाद के एसएनएमसीएच रेफ़र किया गया है. घटना रविवार की सुबह क़रीब लगभग 9:45 बजे घटी. धनबाद-बोकारो मुख्य मार्ग में धनबाद के मनईटांड से महिंद्रा केयूवी 100 बीआर 02 पीए 7573 से छह युवक राम राज मंदिर चिटाही धाम जा रहे थे. चिरुडीह में एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में एसयूवी के चालक ने नियंत्रण खो दिया. जिससे गाड़ी पलट गई और लगभग 150 मीटर तक पलटी खाते हुये हिंदुस्तान कार सजावट दुकान के सामने खड़ी स्विफ्ट डिज़ायर कार में टक्कर मारते हुए एक बिजली के खंभे में जा टकराई. दुर्घटना में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं कार सवार सभी लोग घायल हो गये. हादसे में घायल सभी लोग धनबाद के मनईटांड़ के रहने वाले बताये जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार विशु, आनंद, शनि व उसके तीन अन्य दोस्त रामराज मंदिर बर्थडे मनाने जा रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हो गये. दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गयी. लोगों ने 100 नंबर एंबुलेंस को फोन कर बुलाया. साथ ही पुलिस को हादसे की सूचना दी. ग्रामीणों ने कार में फंसे युवकों को निकालने की काफी कोशिश की, मगर दरवाजा खुल ही नहीं पाया. इसके बाद गैस कटर की मदद से दरवाजे को काटकर काफी मशक्कत से सभी युवकों को बाहर निकाल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. सूचना मिलने के बाद पहुंची पुटकी पुलिस ने आसपास के लोगों से घटना की जानकारी ली और कार को जब्त कर थाना ले गई.

रफ्तार की वजह से पलटी कार

ग्रामीणों ने बताया कि कार की रफ्तार काफी तेज थी. बाइक को बचाने में कार अनियंत्रित होकर पलट गई. रफ्तार की वजह से कार काफी दूर तक पलटी मारते हुये गई और एक कार और बिजली के पोल से टकराई. दुर्घटना में दो पहले ही शो-रूम से निकली स्वीफ्ट डिजायर कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. पुटकी चेंबर अध्यक्ष हीरा शर्मा ने बताया कि चैंबर के सदस्य वसीम ने फ़ोन कर बताया कि मेरे दुकान में एक गाड़ी अनियंत्रित होकर घुस गई है. जिसके बाद यहां आकर ग्रामीण के सहयोग से गाड़ी में फंसे युवकों को निकाल धनबाद इलाज के लिए भिजवाया. इसे भी पढ़ें : मुजफ्फरपुर">https://lagatar.in/muzaffarpur-rs-22-lakh-recovered-from-scorpio-gold-trader-and-driver-interrogated/">मुजफ्फरपुर

: स्कॉर्पियो से 22 लाख बरामद, स्वर्ण कारोबारी व चालक से पूछताछ
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp