Nirsa: निरसा (Nirsa) गलफरबाड़ी ओपी अंतर्गत जगदंबा पेट्रोल पम्प के समीप 45 वर्षीय राजपुरा बस्ती निवासी कार्तिक नन्दी को कार ने चपेट में ले लिया. उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई. वह मजदूरी के लिए कहीं जा रहा था. 10 बी क्यू 0549 नम्बर की क्रेटा कार धनबाद की ओर से आ रही थी. दुर्घटना के बाद चालक कार लेकर भागने लगा. परंतु गलफरबाड़ी ओपी पेट्रोलिंग पुलिस ने पीछा कर उसे मैथन चेक पोस्ट के समीप पकड़ लिया. परंतु चालक कार छोड़ कर फरार हो गया. गलफरबाड़ी ओपी पुलिस कार को ओपी ले आई. इधर मौत की खबर सुनकर राजपुरा बस्ती के लोग घटना स्थल पर पहुंचे और कार मालिक से मुआवजा की मांग करने लगे. गलफरबाड़ी ओपी पुलिस ने मृतक के परिजनों व ग्रामीणों को अश्वासन दिया कि सरकार की ओर से रोड एक्सीडेंट में मिलने वाला मुआवजा और कार मालिक की ओर से भी मदद दिला दी जाएगी. परिजनों मे दो पुत्र और पत्नी का रो रो कर बुला हाल है. परिजनों का कहना था कि वह एक मात्र घर चलाने वाला व्यक्ति था. गलफरबाड़ी ओपी पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए धनबाद एसएनएमएमसीएच भेज दिया. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-bccl-personnel-will-get-better-medical-facilities-in-the-central-hospital-now-than-before/">धनबाद
: बीसीसीएल कर्मियों को केंद्रीय अस्पताल में मिलेगी अब पहले से बेहतर चिकित्सा सुविधा [wpse_comments_template]
धनबाद: गलफरबाड़ी में जगदंबा पेट्रोल पंप के निकट कार ने मजदूर को रौंदा

Leave a Comment