Baghmara : रामकनाली ओपी अंतर्गत जमुताटांड़ पंचायत के श्रीधरपुर बस्ती में संचालित पीडीएस दुकान में कम राशन दिए जाने व अतिरिक्त रुपये की वसूली करने का आरोप लगाते हुए नाराज़ कार्डधारियों ने जमकर बवाल काटा. कार्ड धारियों की मानें तो पीडीएस संचालक मुकेश गुप्ता मनमानी करते हुए दो माह कीजगह एक ही माह का राशन देता है और खाते में 2 माह के राशन की एंट्री कर देता है. सभी कार्ड धारियों से राशन के एवज में पांच रुपये की वसूली करता है.
कार्डधारियों की सूचना पर पंचायत समिति सदस्य पहुंचे और पीडीएस संचालक से बात करने का प्रयास किया. लेकिन संचालक ने पंचायत समिति सदस्य से बदसलूकी की. इसके बाद कार्डधारी आक्रोशित हो गए और हंगामा करने करने लगे. बाद में पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि आनंद मंडल पहुंचे और लोगों से बातचीत कर विभागीय अधिकारियों को मामले की जानकारी दी. मालूम हो कि आए दिन उक्त पीडीएस संचालक पर आरोप लगता रहा है.
यह भी पढ़ें : निरसा: डीवीसी में ऑल वैली वॉली बॉल प्रतियोगिता शुरू
[wpse_comments_template]