Search

धनबाद: राशन की कालाबाजारी के विरोध में कार्डधारियों ने किया हंगामा

Nirsa : निरसा (Nirsa) कुमारधुबी बाजार स्थित पीडीएस दुकानदार सावित्री देवी पर अगस्त माह का चावल नही बांटे जाने का आरोप है. आक्रोशित उपभोक्ताओं ने गुरुवार 8 सितंबर को दुकान के समक्ष जमकर हंगामा किया. उपभोक्ताओं का आरोप है कि दुकान कभी समय पर नहीं खुलता है. अगस्त माह का चावल नहीं दिया गया. बोलने पर दुकानदार धमकी देते हैं. कहते हैं कि नहीं देंगे, जिसको कहना है कह दो. मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता है. थक हार कर मुखिया से शिकायत की. मौके पर मौजूद मुखिया तनवीर आलम ने कहा कि उन्हें शिकायत मिली थी कि पीडीएस दुकानदार द्वारा अगस्त माह का चावल नहीं दिया गया है. उसी सूचना पर पहुंचे तो देखा कि दुकान बंद है.  दुकानदार को फोन कर बुलाने का प्रयास किया. परंतु उसने आने से इनकार कर दिया. लोगों से लिखित शिकायत मिली है. निरसा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी (एमओ) से शिकायत की जाएगी. दुकानदार पर कार्रवाई की मांग भी की जाएगी. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-innerwheel-club-gave-many-important-items-to-jeevan-jyoti-vidyalaya/">धनबाद

: जीवन ज्योति विद्यालय को इनरव्हील क्लब ने दिये कई जरूरी सामान [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp