Maithon : डीवीसी बीपी नियोगी अस्पताल, मैथन में 8 जुलाई शनिवार को फोर्टिस अस्पताल, कोलकाता के सहयोग से कार्डियोलॉजी सेवा शुरू हुई. उद्घाटन फोर्टिस अस्पताल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. आविक कारक एवं अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. उमेश कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. मौके पर अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. उमेश कुमार ने बुके देकर डॉ. कारक का स्वागत किया. अब हरेक माह के तीसरे शनिवार को हृदय रोग विशेषज्ञ ओपीडी में मरीजों का इलाज करेंगे. डॉ. कुमार ने कुमार ने कहा कि अस्पताल में हृदय रोग विशेषज्ञ की कमी थी. अब मैथन एवं आस पास के लोगों को इसका लाभ मिलेगा. शरीर में थोड़ी सी भी दिक्कत हो तो डॉक्टर को जरूर दिखाएं. समय पर इलाज होने से रोगों का इलाज संभव है. वहीं हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अविक कारक ने कहा कि सीने में हल्के दर्द को भी इगनोर न करें. मौके पर डॉ. एस मल्लिक्क, डॉ. संजय कुमार, डॉ. संगीता रानी, डॉ. एजे केरकेटटा, डॉ. मनाली मिस्त्री देब, डॉ. आरआर दीक्षित, डॉ. मल्हार मुखर्जी, प्रतिमा चक्रवर्ती, एमिली जोश, केसी मंडल, एस साहा, भारती पुरोहित, दीपा बिस्वास, प्रानमिता चंद्रा, अनिदिता, देवाशीष, राहुल आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-cisf-team-unnecessarily-stopped-two-trucks-carrying-coal/">धनबाद
: सीआईएसएफ की टीम ने बेवजह कोयला लदे दो ट्रकों को रोका [wpse_comments_template]
धनबाद : डीवीसी बीपी नियोगी अस्पताल में कार्डियोलॉजी सेवा शुरू

Leave a Comment