Dhanbad : आईसीएसई व आईएससी (10वीं व 12वीं) की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 14 मई को जारी हुआ. परीक्षा में धनबाद जिले के छात्र-छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है. 10वीं में कार्मेल स्कूल धनबाद की अंकिता अपूर्वा व डी-नोबिली सीएमआरआई की आकृति कुमारी 98.8 प्रतिशत अंक के साथ जिला टॉपर बनी हैं. वहीं, डी-नोबिली सीएमआरआई के आदित्य विक्रम संधु व डी-नोबिली सिंदरी की प्राची सरिया 98.6 प्रतिशत अंक के साथ सेकेंड, जबकि कार्मेल धनबाद की श्रुति चाइना व डी-नोबिली भूली के आलोक कुमार ने 98.2 प्रतिशत अंकर के साथ थर्ड जिला टॉपर होने का गौरव हासिल किया है. इसी प्रकार 12वीं साइंस में कार्मेल धनबाद की अतिया ओरुज (96.75 प्रतिशत), कॉमर्स में डी-नोबिली सीएमआरआई की सामिया (95 प्रतिशत) व आर्ट्स में कार्मेल धनबाद की खुशी (96.75 प्रतिशत) जिला टॉपर बनी हैं. जिले के सभी स्कूलों को रिजल्ट शतप्रतिशत रहा है.
10वीं के टॉप 10
विद्यार्थी स्कूल अंक
अंकिता अपूर्वा कार्मेल धनबाद 98.8
आकृति कुमारी डी-नोबिली सीएमआरआई 98.8
आदित्य विक्रम संधु डी-नोबिली सीएमआरआई 98.6
प्राची सरिया डी-नोबिली सिंदरी 98.6
श्रुति चाइना कार्मेल, धनबाद 98.2
आलोक कुमार डी-नोबिली भूली 98.2
कोमल सिन्हा डी-नोबिली सीएमआरआई 98
तनिशा अग्रवाल लोयला तालडांगा 98
आदित्य प्रताप डी-नोबिली सीएमआरआई 97.8
तेजस्विनी रंजन डी-नोबिली भूली 97.8
अनुराग कुमार डी-नोबिली सीएमआरआई 97.4
उत्कर्ष कुमार सिंह डी-नोबिली सीएमआरआई 97.4
अंकुर रंजन डी-नोबिली सीएमआरआई 97.2
खुशी मित्रा डी-नोबिली सीएमआरआई 97.2
चिन्मय गोराईं डी-नोबिली मुगमा 97.2
सचिन प्रिया वर्णवाल डी-नोबिली मुगमा 97.2
शिवम कुमार झा डी-नोबिली मैथन 97.2
प्रेम कुमार शर्मा डी-नोबिली मैथन 97.2
जयश्री मिश्रा कार्मेल धनबाद 97
आदित्य शर्मा डी-नोबिली सीएमआरआई 97
याथार्थ श्रीवास्तव डी-नोबिली सीएमआरआई 97
अतुल राज डी-नोबिली सीएमआरआई 97
राम अग्रवाल डी-नोबिली कोड़ाडीह 97
अभय कुमार सिंह लोयला तालडांगा 97
अर्शदीप सिंह लोयला तालडांगा 97
इशिता दत्ता लोयला तालडांगा 97
प्रकृति प्रिया डी-नोबिली सीएमआरआई 96.8
अलिमा मरियम कार्मेल धनबाद 96.8
गीतल रागी डी-नोबिली सीएमआरआई 96.4
12वीं (आईएससी) के साइंस टॉप 3
छात्र स्कूल अंक 1. अतिया ओरुज कार्मेल धनबाद 96.75
- श्रेयांश कुमार सामांता डीनोबिली सीएमआरआई 96.25
- आस्था श्रीवास्तव कार्मेल धनबाद 95.75
12वीं (आईएससी) कॉमर्स टॉप 3
छात्र स्कूल अंक
1.सामिया डीनोबिली सीएमआरआई 95
- प्रतिभा खेतान कार्मेल धनबाद 94.75
- ऋषित रंजन डीनोबिली सीएमआरआई 94.25
12वीं (आईएससी) आर्ट्स टॉप 3
छात्र स्कूल अंक 1.खुशी कार्मेल धनबाद 96.75
2.वागिशा कार्मेल धनबाद 92
3.सादिया शबनम कार्मेल धनबाद 89
यह भी पढ़ें : धनबाद : आईसीएसई 10वी व 12वीं में लोयोला स्कूल चिरकुंडा का शतप्रतिशत रिजल्ट
[wpse_comments_template]