सभी आरोपियों को मिल गई है जमानत
बताते चलें कि पिछले दिनों झूमरी तिलैया की रानी बाई ने अपनी मौसेरी बहन पर पति को प्रेम जाल में फंसाने और शादी कर घर से भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए परिवार के कई सदस्यों पर मुकदमा दर्ज कराया था. पति महेश सिंह के मौसेरे-फुफेरे भाई भी आरोपियों में शामिल हैं. हालांकि पति महेश सिंह को छोड़कर शेष सभी लोगों ने कोर्ट से बेल ले लिया है. अब बदला लेने के मकसद से आरोपी पति महेश सिंह का फुफेरा भाई उमेश सिंह पीड़ित महिला की छोटी बहन को फोन पर गंदी गालियों के साथ उसे उठा ले जाने की धमकी दे रहा है. इन धमकियों से घबराई पीड़िता रानी बाई तथा उसकी मां फुफेरे देवर के खिलाफ शिकायत लेकर महिला थाना पहुंची.डरी हुई है नाबालिग बहन, महिला थाना पहुंची
[caption id="attachment_315981" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="222" /> थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंची पीड़िता[/caption] नाबालिग पीड़िता का कहना है कि उमेश सिंह निरंतर फोन पर गंदी गंदी गालियां दे रहा है. नहीं सुनने लायक आपत्तिजनक शब्दों का भी उपयोग कर निरंतर डरा धमका रहा है. साथ ही 15 दिन के अंदर उठा ले जाने और बलात्कार करने की धमकी दी है. नाबालिग लड़की अपनी सुरक्षा और उसकी गिरफ्तारी की मांग करते हुए महिला थाना पहुंची है. महिला थाना प्रभारी ने उमेश सिंह के खिलाफ गोविंदपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराने को कहा है. पीड़िता रानी का आरोप है कि पति को मौसेरी बहन के साथ शादी कराने में मौसी, मौसा, मौसेरा भाई, फुआ, फूफा की अहम भूमिका रही है. पिछले दिनों उन लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. हालांकि कोर्ट से उन्हें बेल मिल गया है. बेल मिलने के बाद वे बदले की भावना से ऐसा करना चाहते हैं. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/tb-patients-in-dhanbad-district-did-not-get-support-for-8-months/">धनबाद
जिले में टीबी मरीजों को 8 महीने से नहीं मिली सहयोग राशि [wpse_comments_template] ">https://lagatar.in/tb-patients-in-dhanbad-district-did-not-get-support-for-8-months/">

Leave a Comment