Search

धनबाद : पूर्व विधायक अरुप चटर्जी के खिलाफ गाली गलौज किए जाने का मामला गरमाया

मासस व बीसीकेयू ने बैठक कर किया घटना की निंदा, दर्ज़ कराई प्राथमिकी
Nirsa : निरसा मासस कार्यालय में बुधवार 23 अगस्त को मासस और बीसीकेयू की संयुक्त बैठक केंद्रीय सचिव सह मुगमा क्षेत्रीय अध्यक्ष आगम राम की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 22 अगस्त को सीएमएसआई द्वारा आयोजित धरना के मंच में सुकेश मुखर्जी द्वारा पूर्व विधायक व यूनियन महामंत्री सह जेबीसीसीआई सदस्य अरूप चटर्जी के ख़िलाफ़ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गाली गलौज और व्यक्तिगत टीका टिप्पणी की घोर निंदा की गई. आगम राम ने कहा कि वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में सार्वजनिक सभा से खुलेआम गाली गलौज करना साबित करता है कि धरना कार्यक्रम मजदूरों की समस्याओं को लेकर नहीं बल्कि अरुप चटर्जी के विरोध में उन्हें गाली दिलाने के लिए प्रायोजित था. तथाकथित धरना सीटू के बैनर तले किया गया, अरूप चटर्जी सीटू के ही झारखंड राज्य उपाध्यक्ष और जेबीसीसीआई सदस्य हैं. कहा कि कोयलांचल में मजदूरों की तमाम लड़ाइयां अरुप चटर्जी लड़ रहे हैं. इससे घबराकर कुछ विरोधी तत्व उनके विरोध में अनर्गल दुष्प्रचार और गाली गलौज जैसी नीच हरकत पर उतर आए हैं. बैठक के बाद एक प्रतिनिधिमंडल ने अरुप चटर्जी के नेतृत्व में निरसा थाना जाकर घटना की प्राथमिक दर्ज़ करायी. बैठक को आगम राम, कार्तिक दत्ता, जिप सदस्य बादलचंद्र बाउरी, टुटून मुखर्जी, संतु चटर्जी, लालू ओझा, अमित मुखर्जी, रामजी यादव, रोशन मिश्रा, पापन चटर्जी, मगन बाउरी, सोनू मिश्रा, रवि रंजन सिंह, विनय सिंह, विश्वनाथ बाउरी, खोखर दास, उत्तम कर, प्रदीप यादव, शंकर सिंह, हरे राम, कल्याण राय, दिलीप सिंह, आशा कुंभकार, अंजू चटर्जी, शिवानी दास, जान मोहम्मद, दीपक सिंह, गणपति चटर्जी इत्यादि ने भी संबोधित किया. यह">https://lagatar.in/dhanbad-jharia-coalfield-bachao-samiti-appeals-for-immediate-protection-of-the-people-of-the-fire-affected-area/">यह

भी पढ़ें : धनबाद : झरिया कोलफील्ड बचाओ समिति ने अग्नि प्रभावित क्षेत्र के लोगों की तत्काल सुरक्षा की लगाई गुहार [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp