Search

धनबाद : सिंदरी उपद्रव में मासस के बबलू महतो, जगदीश रवानी, जयराम समेत 2000 पर केस

Sindri : धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/dhanbad-deadly-attack-on-ips-alok-priyadarshi-commandant-of-zap-3-accused-arrested/">(Dhanbad)

जिले के सिंदरी में 25 अगस्त को हुए उपद्रव, हथियार चमकाने व बलियापुर के बड़ादाहा मैदान में पुलिस गश्ती दल पर हमला मामले में सिंदरी व बलियापुर थाने में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है. सिंदरी थाना में दर्ज मामले में 39 नामजद व 2 हजार अज्ञात को आरोपी बनाया गया है. नामजद आरोपियों में मासस के केंद्रीय सचिव बबलू महतो, मार्क्सवादी युवा मोर्चा के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जगदीश रवानी, राजू महतो, श्वेता कुमारी, बीडी महतो, सतीश महतो, सीताराम महतो, विकास महतो, अरुण महतो, अविनाश महतो, विष्णु महतो, उमेश महतो, दीपू महतो, विजय कालिंदी, दिवाकर महतो, अजय महतो, करण महतो, मोटा मांझी, राजू यादव, कुमार महतो, संतोष चौधरी आदि शामिल हैं. [caption id="attachment_402443" align="alignnone" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/jagadish-rawani-300x291.jpg"

alt="" width="300" height="291" /> आरोपी जगदीश रवानी[/caption] [caption id="attachment_402444" align="alignnone" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/jairam-mahato-300x276.jpg"

alt="" width="300" height="276" /> आरोपी खतियानी आंदोलनकारी जयराम महतो[/caption] वहीं, बलियापुर थाने में एएसआई बरना उरांव की लिखित शिकायत पर 23 नामजद और 600 से 700 अज्ञात पर केस दर्ज हुआ है. नामजद आरोपियों में खतियानी आंदोलनकारी जयराम महतो, बबलू महतो, जगदीश रवानी, जिला परिषद सदस्य श्वेता कुमारी, उनके पति राजेश महतो उर्फ राजू महतो, मुखिया बीडी महतो, सतीश महतो, प्रेम महतो, विकास महतो, सीताराम महतो, जयराम महतो, पंसस दिवाकर महतो, उमेश महतो, अविनाश महतो, विष्णु महतो, मुखिया विजय कालिंदी, अरुण महतो, मुखिया प्रतिनिधि आजाद हांसदा आदि शामिल हैं.

जिप सदस्य के पति राजू महतो पर वर्दी फाड़ने का आरोप

एएसआई बरना उरांव अपनी लिखित शिकायत में कहा है कि बड़ादाहा पंचायत भवन के पीछे मैदान में 25 अगस्त को हरवे हथियार से लैस 6 से 7 सौ लोगों की भीड़ जुटी थी. ये लोग लक्की सिंह की हत्या करने और सिंदरी स्थित उनके कार्यालय व आवास पर हमला की योजना बना रहे थे. पुलिस के पूछताछ करने पर इनलोगों ने गाली-गलौज व जवानों के साथ मारपीट की. जिप सदस्य श्वेता कुमारी के पति राजू महतो ने वर्दी फाड़ दी. इस दौरान कुछ लोग यह कहते सुने गए कि जयराम महतो के कहने पर वे लोग यहां इकट्ठा हुए हैं.

लक्की सिंह के रिश्तेदार अमर ने भी दर्ज कराया मामला

इधर, लक्की सिंह के रिश्तेदार अमर सिंह ने भी सिंदरी थाने में 27 अगस्त को 26 नामजद व एक हजार अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. नामजद आरोपियों में अजय महतो, प्रेम बाउरी, संजू महतो, पेले मांझी, राणा राम, विकास राम, प्रदीप महतो, सतीश महतो, सीताराम महतो, विकास महतो, गणेश महतो, संतोष चौधरी, जयराम यादव, नसरुद्दीन खान, क्रांति महतो, कुमार महतो, दीपक महतो, गुलाम रजवाड़, जयदेव महतो, दीपू महतो, जादू महतो, रवि महतो, करण महतो, मंगल महतो आदि शामिल हैं. यह भी पढ़ें : धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-electric-crematorium-ready-in-mohalbani-waiting-for-inauguration-is-not-ending/">धनबाद:

 मोहलबनी में विद्युत शवदाह गृह बन कर तैयार, नहीं खत्म हो रहा उद्घाटन का इंतजार [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp