Search

धनबाद : सिंह मेंशन के करीबी लक्की के ऑफिस में तोड़फोड़-मारपीट मामले में 8 पर केस

Sindri : सिंह मेंशन के करीबी और सिंदरी के शहरपुरा निवासी गौरव वक्ष उर्फ लक्की सिंह के लोगों व विरोधी पक्ष के बीच 22 अगस्त को मारपीट और लक्की सिंह के कार्यालय में तोड़फोड़ की घटना के बाद से सिंदरी और धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/dhanbad-high-court-stayed-the-hearing-in-the-lower-court-of-neeraj-singh-murder-case/">(Dhanbad)

जिले के बलियापुर में तनाव है.  बलियापुर के बड़ादाहा पंचायत भवन के समीप मैदान में 23 अगस्त को बड़ादाहा व अन्य पंचायतों के ग्रामीणों ने बैठक कर अपनी रणनीति बनाई. इस बीच कार्यालय में तोड़फोड़ के मामले में लक्की सिंह के साले अमर सिंह ने सिंदरी थाना में 8 लोगों के खिलाफ मारपीट, रंगदारी मांगने और जान से मारने की कोशिश का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है. इसमें फर्टिलाइजर वर्क्स यूनियन के महामंत्री संतोष चौधरी, पवन यादव, जयराम सिंह यादव, मिनिस्टर यादव, राजा राम, विकास राम, विष्णु राणा व संटू गोराईं को आरोपी बनाया है.

लक्की सिंह के ऑफिस में पुलिस बल तैनात

[caption id="attachment_397508" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/lkki-singh-1-300x169.jpg"

alt="" width="300" height="169" /> लक्की सिंह के ऑफिस में तैनात पुलिस बल[/caption] सिंदरी एसडीपीओ अभिषेक कुमार ने कहा की पुलिस स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है. केस दर्ज कर लिया गया है. जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. टकराव को देखते हुए लक्की सिंह के शहरपुरा स्थित कार्यालय में 23 अगस्त को पूरे दिन पुलिस तैनात रही. दोपहर बाद शहरपुरा बाजार के आसपास भी पुलिस मुस्तैद दिखी.बताते चलें कि लक्की सिंह के कार्यालय में सोमवार को दो पक्षों के बीच हुई मारपीट 8 लोग घायल हुए थे. घायलों में एक पक्ष के किरण महतो, राहुल महतो, विष्णु राणा, भीम कुमार महतो, दीपक कुमार महतो व मलय कुमार महतो शामिल है. विष्णु राणा आरएम फोर का, जबकि बाकी  बड़ादाहा के रहने वाले हैं. लक्की सिंह समर्थक गुड्डू सिंह व छोटू कुमार को भी चोटें आई थीं. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-automation-necessary-in-mining-accidents-will-be-prevented-by-trained-personnel-director-general-of-mines-safety/">धनबाद

: खनन में ऑटोमेशन जरूरी, ट्रेंड कर्मियों से रुकेंगी दुर्घटनाएं : खान सुरक्षा महानिदेशक [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp