धनबाद : मरीचो एवं महुबनी-2 पंचायत के मुखिया पर केस
Dhanbad: गोविंदपुर प्रखंड के मरीचो एवं महुबनी -2 पंचायत के मुखिया - सह अध्यक्ष ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति पर, निदेशक स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) एवं उपायुक्त धनबाद के निदेशानुशार कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल संख्या 1 द्वारा सर्टिफिकेट केस किया गया है. दोनों पंचायतों को स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत शौचालय निर्माण हेतु उपलब्ध कराई गई अग्रिम राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा नहीं करने के कारण जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी के समक्ष 7 जनवरी को सर्टिफिकेट केस किया गया. बताया जा रहा है कि शौचालय निर्माण हेतु जिला जल एवं स्वच्छता समितिधनबाद द्वारा अग्रिम राशि लगभग 740920.00 ( सात लाख चालीस हजार नौ सौ बीस ) रुपये 4 वर्ष 1 माह पूर्व तथा अम्बाडीह पंचायत मरीचो को लगभग 3 वर्ष 7 माह पूर्व 576920.00 ( पांच लाख छियत्तर हजार नौ सौ बीस ) रुपये दिये गए थे. परंतु प्रखंड समन्वयक कनीय अभियंता द्वारा अनेक बार पत्राचार एवं अनुरोध करने के बावजूद शौचालय निर्माण का उपयोगिता प्रमाण पत्र कार्यालय को उपलब्ध नहीं कराया गया है. जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार, सचिव, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग रांची से प्राप्त निर्देश पर महुबनी-2 पंचायत के मुखिया अध्यक्ष लालमोहन महतो तथा कोषाध्यक्ष श्रीमती सोनी देवी तथा मरीचो पंचायत से अध्यक्ष नारायण मुर्मू , कोषाध्यक्ष श्रीमती आलो देवी पर प्राथमिकी दर्ज कर राशि वापसी की अविलम्ब मांग की गई है. [wpse_comments_template]

Leave a Comment