Search

धनबाद : बिजली चोरी करते पकड़ाए 70 लोगों पर केस दर्ज

Dhanbad : जेबीवीएनएल की टीम ने धनबाद व चास सर्किल में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान 646 स्थानों पर छापेमारी कर 70 लोगों को चोरी से बिजली जलाते पकड़ा गया. टीम ने संबंधित थाने में उनके खिलाफ केस दर्ज कराते हुए उन पर 13 लाख 89 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया. जेबीवीएनएल धनबाद सर्किल के अधीक्षण अभियंता एसके कश्यप ने बताया कि धनबाद सर्किल में 354 जगहों पर छापेमारी कर 31 लोगों को पकड़ा गया और सात लाख 52 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया. वहीं, चास सर्किल में 293 स्थानों पर छापेमारी कर 39 लोगों पर बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराते हुए छह लाख 37 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया. यह भी पढ़ें : लातेहारः">https://lagatar.in/latehar-three-naxalites-who-came-to-collect-levy-arrested-police-sent-them-to-jail/">लातेहारः

लेवी लेने आये तीन नक्सली गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल
 
Follow us on WhatsApp