Search

धनबाद : झरिया भगतडीह मोड़ स्थित विजय होटल के मालिक पर मामला दर्ज

Dhanbad:  झरिया थाना क्षेत्र के भगतडीह मोड स्थित विजय होटल में शुक्रवार 28 जनवरी की रात 11 बजे छापेमारी में देर रात होटल खोल अवैध रूप से शराब बेचते पकड़ा था. 30 जनवरी को पुलिस ने आपदा प्रबंधन कानून के तहत होटल के मालिक विजय सिंह के खिलाफ आपदा प्रबंधन कानून के तहत  मामला दर्ज कर लिया है. छापेमारी के बाद बिजय सिंह फरार बताये जा रहे हैं.. झरिया थाना इंस्पेक्टर पंकज झा ने बताया कि कोराना गाइड लाइन का उल्लंघन और होटल में शराब पिलाने का मामला दर्ज कर लिया गया है. बाता दें कि शुक्रवार 28 जनवरी की रात 11 बजे होटल खुला था और कई लोग बैठकर शराब पी रहे थे. सूचना मिलने पर झरिया पुलिस ने छापेमारी की थी, जहां से दो पेटी शराब जब्त की गई थी, जबकि शराब पी रहे लोग और होटल कर्मी फरार होने में सफल रहे थे. वहां खड़ी बिजय सिंह की स्कूटी सहित तीन बाइक को भी पुलिस ने जब्त कर लिया था. आरोप है कि कोराना गाइड लाइन का उल्लंघन करते हुए लगातार देर रात तक होटल संचालित हो रहा था. झरिया इंस्पेक्टर की नजर पड़ी तो छापेमारी की गई. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-a-car-parked-outside-the-house-was-set-on-fire-in-hill-colony/">धनबाद

: हिल कॉलोनी में घर के बाहर खड़ी कार को लगा दी आग [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp