Maithon : निरसा थाना क्षेत्र के मुगमा के एक प्रतिष्ठित निजी स्कूल के 3 छात्रों ने 9वीं व 10वीं की कुछ छात्राओं की फोटो एडिट कर अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किया था. इस मामले में पीड़ित छात्राओं के अभिभावकों की शिकायत पर निरसा थाना में एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट गई है. पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि पीड़ित छात्राओं की फोटो छात्रों के पास कैसे पहुंची, फोटो एडिट किसने व कहां पर की, इस मामले में और कितने लोगों की सहभागिता है. जिन छात्रों पर मामला दर्ज किया गया है वे सभी नाबालिग हैं. पुलिस यह भी जानने का प्रयास कर रही है कि मामले को अंजाम देने में कोई गिरोह तो नहीं शामिल है. आखिर छात्राओं की फोटो एडिट कर उसे वायरल करने के पीछे क्या मनसा थी. इन सारे बिंदुओं पर पुलिस का अनुसंधान जारी है. निरसा थाना प्रभारी मंजीत कुमार ने बताया कि पीड़ित छात्राओं के अभिभावक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. अनुसंधान में जो भी दोषी होंगे उन पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. यह भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-make-the-strike-of-19-in-bsl-successful-union/">बोकारो
: बीएसएल में 19 की हड़ताल को सफल बनाएं- संघ [wpse_comments_template]

धनबाद : छात्राओं की फोटो एडिट कर वायरल करने के मामले में केस दर्ज
