झूठा केस दर्ज कराया है : सोनू
इधर सोनू सिंह के पिता दिनेश सिंह और उनके समर्थकों ने जयरामपुर मोड़ स्थित आवास में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि निर्मल रजवार गोलमारा के रजवार टोला में रहता है. उसने तिसरा थाना में झूठा केस दर्ज कराया है. कहा कि भाषा विवाद को लेकर मारपीट नहीं हुई है. भाषा विवाद को वह हथियार बना रहा है. कहा कि निर्मल रजवार से उन लोगों की पुरानी रंजिश है. पहले भी उसने एससी, एसटी का केस किया था. होटल में भी सोनू को अपशब्द बोल रहा था, जिस पर बहस और मारपीट हुई. कहा कि निर्मल रजवार शराब के नशे में था और गिर कर उसे हल्की चोट आई है. सोनू पर झूठा मुकदमा दर्ज किया गया है. कहा कि उनलोगों ने भी तिसरा थाना में मामला दर्ज कराया है.सोनू ने की मारपीट : निर्मल रजवार
झारखंड मुक्ति मोर्चा धनबाद जिला उपाध्यक्ष निर्मल रजवार का इलाज एसएनएमएमसीएच अस्पताल में चल रहा है. उनका कहना है कि 4 फरवरी को वह भाषा विवाद पर बलियापुर में आयोजित कार्यक्रम से लौटते हुए जयरामपुर मोड़ होटल गए थे, जहां सोनू सिंह भी मौजूद था. उसने स्थानीय भाषा के बारे में अपशब्द कहा, जिसका उन्होंने विरोध किया. कहा कि झारखंड में झारखंडी भाषा ही चलेगी, भोजपुरी नहीं. इसके बाद सोनू सिंह ने कई साथियों के साथ उनसे मारपीट की. साथ ही जातिसूचक शब्द से गाली-गलौज भी की. लिखित शिकायत तिसरा थाना में दी गई है. अगर पुलिस जल्द कार्रवाई नहीं करती है तो आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-magahi-bhojpuri-maithili-sanskriti-bachao-manch-appeals-for-harmony/">धनबाद: मगही-भोजपुरी मैथिली संस्कृति बचाओ मंच ने की सौहार्द की अपील [wpse_comments_template]

Leave a Comment