श्रीराम ईपीसी पर एफआईआर व एलएंडटी को ब्लैक लिस्ट करने का निर्देश Dhanbad : धनबाद डीसी माधवी मिश्रा ने गुरुवार को समाहरणालय सभागार में नगर निगम क्षेत्र में जलापूर्ति से संबंधित समीक्षा बैठक की. उन्होंने अधिकारियों से जलापूर्ति योजनाओं की प्रगति की बिंदुवार जानकारी ली. कहा कि गर्मी में पानी की समस्या नहीं होनी चाहिए. पेयजल विभाग को आमजनों की समस्या समझनी होगी. उन्होंने जलापूर्ति योजना में विलंब करने वाली एजेंसी के शीर्ष अधिकारियों पर नामजद एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया. जलापूर्ति योजना का काम करने वाली एजेंसी श्रीराम ईपीसी व एलएंडटी काम पर कड़ी नाराजगी प्रकट की. उन्होंने जुडको को योजना में अप्रत्याशित विलंब के लिए श्रीराम ईपीसी के शिर्ष अधिकारी पर एफआईआर दर्ज करने व एलएंडटी को ब्लैक लिस्ट करने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि श्रीराम ईपीसी को 425 किलोमीटर पाइपलाइन बिछाकर व जल मीनार का निर्माण कर 55 हजार घरों में जलापूर्ति करनी थी. लेकिन इतने वर्षों बाद भी कंपनी ने मात्र 55% काम किया है. उन्होंने पीएचईडी, झमाडा व जुडको से कहा कि किसी भी परिस्थिति में पानी के लिए जिले के लोगों को परेशानी नहीं होनी चाहिए. डीसी ने धनबाद फेस 1, फेस 2, भेलाटांड़, जामाडोबा, सिंदरी व कतरास क्षेत्र में चल रही जलापूर्ति योजनाओं, झमाडा की जलापूर्ति योजना, तोपचांची फिल्टर बेड, निरसा, गोविंदपुर उत्तर व गोविंदपुर दक्षिण जलापूर्ति योजना, मैथन डैम में बनने वाले इनटेक वेल सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की. साथ ही योजनाओं को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया. यह भी पढ़ें : जस्टिस">https://lagatar.in/justice-yashwant-verma-case-bar-association-officials-of-six-high-courts-meet-cji/">जस्टिस
यशवंत वर्मा मामला : छह हाईकोर्ट के बार एसोसिएशन के पदाधिकारी CJI से मिले

धनबाद : जलापूर्ति योजनाओं में विलंब करने वाली एजेंसी पर करें केस- DC

Leave a Comment