Search

धनबाद : पुटकी में वार्ड सदस्य के घर से नकद 3 लाख रुपए की चोरी

Putki : पुटकी थाना क्षेत्र की इंद्र आवास कॉलोनी में चोरों ने वार्ड सदस्य राजनंदन रजक उर्फ शेरू रजक के घर में घुसकर नकद 3 लाख रुपए की चोरी कर ली. घटना शुक्रवार रात की है. शेरू रजक ने बताया कि शुक्रवार को उसने लाभुकों को देने के लिए बैंक से 3 लाख रुपए निकाल कर घर की आलमारी में रखे थे. इन रुपयों को शनिवार को लाभुकों का बांटना था. शनिवार की सुबह जब वह सो कर उठे, तो देखा कि कमरे में सामान बिखरा पड़ा है और आलमारी का लॉक टूटा हुआ है. आलमारी में रखे 3 लाख नगद रुपए गायब थे. उसने पुटकी थाना को फ़ोन कर धटना की सूचना दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/congress-said-bjps-hypocrisy-has-been-exposed-in-the-2g-spectrum-issue/">

कांग्रेस ने कहा, 2जी स्पेक्ट्रम मामले में भाजपा का पाखंड सामने आ गया…
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp