Search

धनबाद : पाटलिपुत्र अस्पताल में कैथलैब की सुविधा, हार्ट मरीजों का होगा इलाज

Dhanbad : धनबाद के जोड़ाफाटक रोड स्थित पाटलिपुत्र अस्पताल में हार्ट के मरीजों के लिए कैथ लैब की सुविधा शुरू की गई है. यह जानकारी पाटलिपुत्र अस्पताल के निदेशक डॉ. निर्मल ड्रोलिया ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने कहा कि अस्पताल मरीजों के बेहतर लाज के लिए लगातार कार्य कर रहा है. अब अत्याधुनिक कैथ लैब की शुरुआत की गई है. से अब अस्पताल में हृदय रोग के मरीजों का भी बेहतर इलाज हो सकेगा. कैथ लैब में ब्रेन एंजियोग्राफी समेत मस्तिष्क से जुड़ी विभिन्न प्रकार की चिकित्सा की भी सुविधा होगी. कैथ लैब का उदघाटन 16 फरवरी को धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो व विधायक राज सिन्हा करेंगे.

अस्पताल के डॉ. निखिल ड्रोलिया ने बताया कि फीलिप्स की एडवांस कैथ लैब की सुविधा होने से हृदय रोग के इलाज में सुविधा होगी. मरीजों को एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी के साथ ही पेसमेकर भी लगाया जा सकेगा. हार्ट मरीजों को अब इलाज के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी. इससे मरीजों के पैसे की भी बचत होगी. हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. राहुल ने कहा कि मरीज को हृदय रोग से जुड़े लक्षण जैसे छाती में भारीपन, दर्द के साथ पसीना आना दि को हल्के से नहीं लेकर तुरन्त डॉक्टर से सम्पर्क करना चाहिए.

यह भी पढ़ें धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-terror-of-thieves-in-cell-chasnala-assault-with-home-guard-soldiers/">धनबाद

: सेल चासनाला में चोरों का आतंक, होमगार्ड जवानों के साथ की मारपीट

हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp