
धनबाद : CBI ने ECL अभिकर्ता आरपी पांडेय को रंगे हाथ घूस लेते दबोचा

Dhanbad : सीबीआई की धनबाद टीम ने सीबीएच ग्रुप के अभिकर्ता आरपी पांडेय को रंगे हाथ घूस लेते गिरफ्तार किया है. सीबीआई ने आरपी पांडेय की गिरफ्तारी बुधवार की शाम करीब 6:30 बजे इसीएल कुमारधुबी कोलियरी की भाग्यालखी खदान के पास से की है. गिरफ्तारी के बाद सीबीआई की टीम ने उससे पूछताछ की और फिर उसे अपने साथ ले गयी. सीबीआई की टीम उनके आवास से कुछ आवश्यक कागजात भी साथ लेकर गयी है.